19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लीड…160 मरीजों का ऑपरेशन के लिए चयन

लीड…160 मरीजों का ऑपरेशन के लिए चयनलायंस क्लब के शिविर में बढ़ रही है मरीजों की भीड़900 मरीजों के ऑपरेशन करने का है लक्ष्य 26जीडब्ल्यूपीएच28-मरीजों की जांच करते चिकित्सक प्रतिनिधि, गढ़वा. लायंस क्लब ऑफ गढ़वा विशाल द्वारा लगाये गये ऑपरेशन शिविर में गुरुवार तक 360 मरीजों का मोतियाबिंद का ऑपरेशन किया जा चुका है. स्थानीय […]

लीड…160 मरीजों का ऑपरेशन के लिए चयनलायंस क्लब के शिविर में बढ़ रही है मरीजों की भीड़900 मरीजों के ऑपरेशन करने का है लक्ष्य 26जीडब्ल्यूपीएच28-मरीजों की जांच करते चिकित्सक प्रतिनिधि, गढ़वा. लायंस क्लब ऑफ गढ़वा विशाल द्वारा लगाये गये ऑपरेशन शिविर में गुरुवार तक 360 मरीजों का मोतियाबिंद का ऑपरेशन किया जा चुका है. स्थानीय सदर अस्पताल में ऑपरेशन के छह दिन बीतने के बावजूद ग्रामीण क्षेत्रों से काफी संख्या में ऑपरेशन के लिए मरीज पहुंच रहे हैं. अब तक ऑपरेशन के लिए 500 मरीजों का पंजीयन किया जा चुका है. क्लब के पदाधिकारियों ने बताया कि 360 मरीजों के ऑपरेशन के बाद 140 अन्य मरीजों का ऑपरेशन के लिए चयनित करके रखा गया है. इनकी ऑपरेशन के पूर्व की सभी जांच की जा रही है. सभी ऑपरेशन कटक से आयी चिकित्सकों की टीम द्वारा किया जा रहा है. चिकित्सकों की 19 सदस्यीय टीम में डॉ अभिजीत डे, डॉ रोहित मेनके, डॉ अरुंधति पाल, बबीता सेट्टी, निरंजन नायक, बिरबर दास, तुरनाचंद नायक, किनमय भाईदास, अनिता साहू, अर्चना बहेरा, मीरा नायक, जे के दास, अभिषेक गांगुली, सुकांत दास, टीम मैनेजर श्रीधर नायक, सुधांशु पटनायक, दामोदर कुमार, सुधीर कुमार आदि शामिल हैं. शिविर में मरीजों का पंजीयन से लेकर ऑपरेशन शिविर तक पहुंचाने व उनके खाने-रहने की सुविधा उपलब्ध कराने में लायंस क्लब के अध्यक्ष उमाशंकर श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष राजमुनी प्रसाद, विजय कुमार, संजय कुमार सोनी, नंदलाल प्रसाद, आनंद कुमार, नंदू जायसवाल, डॉ एनके रजक, डॉ जेपी सिंह, कृत्यानंद श्रीवास्तव सहित क्लब के अन्य सदस्य सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें