केरल ओवरऑल चैंपियन, झारखंड 12वें स्थान पर31वीं जूनियर राष्ट्रीय एथलेटिक्स चैंपियनशिप संपन्नखेल संवाददाता, रांचीमेगा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स होटवार स्थित एथलेटिक्स स्टेडियम में आयोजित 31वीं जूनियर राष्ट्रीय एथलेटिक्स चैंपियनशिप में केरल की टीम 403 अंकों के साथ ओवरऑल चैंपियन बनी. हरियाणा की टीम 355़5 अंकों के साथ उप विजेता तथा मेजबान झारखंड की टीम 12वें स्थान पर रही. पुरुष वर्ग में हरियाणा विजेता, उत्तरप्रदेश उप विजेता तथा महिला वर्ग में केरल विजेता व तमिलनाडु उप विजेता बना. अंडर-20 बालक में हरियाणा विजेता व उत्तरप्रदेश उप विजेता, अंडर-18 बालक में हरियाणा विजेता वउत्तरप्रदेश उप विजेता, अंडर-16 बालक में हरियाणा विजेता व दिल्ली उप विजेता, अंडर-14 बालक में गुजरात विजेता व तेलंगाना उप विजेता तथा बालिका अंडर-20 में केरल विजेता व महाराष्ट्र उप विजेता, अंडर-18 में केरल विजेता व तमिलनाडु उप विजेता, अंडर-16 में केरल विजेता व तमिलनाडु उप विजेता, अंडर-14 में तमिलनाडु विजेता व महाराष्ट्र उप विजेता रहे. प्रतियोगिता के जूनियर पुरुष वर्ग में अब्दुला अबु बकर (केरल), यूथ बालक में संतोष कुमार (तमिलनाडु), अंडर-16 बालक में विक्रांत (उत्तरप्रदेश), अंडर-14 बालक में केशव (गुजरात) तथा जूनियर महिला वर्ग में रजनी नागर (हरियाणा), यूथ बालिका में जिसीना मैथ्यू (केरल), अंडर-16 में अपर्णा रॉय (केरल), अंडर-14 में ताई भाम्ने (महाराष्ट्र) को सर्वश्रेष्ठ एथलीट चुना गया. प्रतियोगिता के अंतिम दिन बुधवार को झारखंड की ओर से पुरुष अंडर-20 में रामदेव तिग्गा ने ट्रिपल जंप में तथा बालिका अंडर-18 में नीतू कुमारी ने 800 मीटर में कांस्य पदक जीता. मेजबान झारखंड को दो स्वर्ण और छह कांस्य पदक मिले. प्रतियोगिता के अंतिम दिन विभिन्न वर्गों में शिवा, श्रवण, संजीवनी, अलीशा पीआर, धीरेंद्र, किशन, एल नार, दीपेंद्र, अलफी लक, उज्जवल, ए़ बैक, सपना, मेघना, विवेक यादव, सिराजुद्दीन, ज़े जोसेफ, संतोष कुमार, अफताब आलम, रवि कुमार, बाबू, ए़ मेरीमान, बी़ सिंह, राहुल, प्रघ्जोत, सोनू कुमार, अक्षय नयन, राजश्री, ¨प्रसदीप, जिसीना मैथ्यू, मोहित, खुशबू, रिती लांबा ने स्वर्ण पदक प्राप्त किया। समापन समारोह के मुख्य अतिथि राज्य की मंत्री लुईस मरांडी, मंत्री राज पालिवार, सीके वालसन ने खिलाड़ियों के बीच पुरस्कार वितरण किया। आगंतुकों का स्वागत झारखंड एथलेटिक्स संघ के अध्यक्ष मधुकांत पाठक ने किया। इस अवसर पर टोनी डेनियल, रंगा रेड्डी, आलोक कुमार, ड्रेरिक बुजे, विशाल कुमार, सीडी सिंह, शिवेन्द्र दूबे, जी़ नारायण, योगेश प्रसाद, सिकंदर महतो, उमा जायसवाल, राकेश कुमार सहित राज्य के तकनीकी अधिकारी, प्रशिक्षक एवं खेलप्रेमी उपस्थित थे
BREAKING NEWS
केरल ओवरऑल चैंपियन, झारखंड 12वें स्थान पर
केरल ओवरऑल चैंपियन, झारखंड 12वें स्थान पर31वीं जूनियर राष्ट्रीय एथलेटिक्स चैंपियनशिप संपन्नखेल संवाददाता, रांचीमेगा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स होटवार स्थित एथलेटिक्स स्टेडियम में आयोजित 31वीं जूनियर राष्ट्रीय एथलेटिक्स चैंपियनशिप में केरल की टीम 403 अंकों के साथ ओवरऑल चैंपियन बनी. हरियाणा की टीम 355़5 अंकों के साथ उप विजेता तथा मेजबान झारखंड की टीम 12वें स्थान पर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement