तोहर पार्टी तो जीत गलउ, मिठाई खिलावचुनावी चकल्लसहैदरनगर(पलामू). 22 नवंबर को मतदान की प्रक्रिया समाप्त होने के बाद से लगातार चौक चौराहों पर झुंड में लोग हार जीत के आंकड़े लगाने में व्यस्त हैं. इसमें एक-दूसरे के साथ कहीं-कहीं नोंक-झोंक भी हो जाती है. झुंड में जिला परिषद के प्रत्याशियों के संबंध में चर्चा हो रही थी. रेलवे गुमटी चौक पर एक झुंड में यही चर्चा चल रही थी. एक ने कहा का हो तोरा तो चुनावो में चांदी रहलवा. अब तोरे पार्टी जितइत हवा आगे भी तोरे चांदी रहतवा. दूसरे ने तुरंत कहा, तू भोटवा के गिन लेला का. तोरा कुछ नखवा बुझाइत फलनवा के सबे जगह भोट हवा अबकी ओकरा कोई नखवा रोके जाइत. तीसरे ने कहा, तुहनी भरम में मत रहा. अइसन रिजल्ट होतवा ना की सोचबो ना कइले होबा. पांचवें ने कहा, मगर एगो बात जरूर हवा की पढावे वाला, सिये वाला, सीटी बजावे वाला पर सूट वाला में से कउनो एगो आवत हथु. सबने इस बात पर हामी भरते हुए कहा. इबात तो जरूर हवा, मगर एहमे सूट वाला आउर सिये वाला के जादा उमीद हवा. सभी ने कहा छोड़ा कउनो तो इहे क्षेत्रवा के ना जिततथी. चला हमनी के चाय पियल जाय. सभी चाय की दुकान की ओर चल पड़ते हैं. मगर चलते-चलते पंचायत की राजनीति पर बात जारी रहती है.
BREAKING NEWS
तोहर पार्टी तो जीत गलउ, मिठाई खिलाव
तोहर पार्टी तो जीत गलउ, मिठाई खिलावचुनावी चकल्लसहैदरनगर(पलामू). 22 नवंबर को मतदान की प्रक्रिया समाप्त होने के बाद से लगातार चौक चौराहों पर झुंड में लोग हार जीत के आंकड़े लगाने में व्यस्त हैं. इसमें एक-दूसरे के साथ कहीं-कहीं नोंक-झोंक भी हो जाती है. झुंड में जिला परिषद के प्रत्याशियों के संबंध में चर्चा हो […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement