13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नदियों का संरक्षण जरूरी : अनिल

नदियों का संरक्षण जरूरी : अनिलगंगा महाआरती का आयोजन गढ़वा. सार्वभौम शाकद्वीपीय ब्राह्मण महासभा की मेराल प्रखंड इकाई ने मेराल प्रखंड के यूरिया नदी के तट पर लगातार दूसरे वर्ष गंगा आरती का आयोजन किया. कार्यक्रम में स्थानीय लोगों के अलावा गढ़वा से भी काफी संख्या में लोगों ने भाग लिया. इस मौके पर नगर […]

नदियों का संरक्षण जरूरी : अनिलगंगा महाआरती का आयोजन गढ़वा. सार्वभौम शाकद्वीपीय ब्राह्मण महासभा की मेराल प्रखंड इकाई ने मेराल प्रखंड के यूरिया नदी के तट पर लगातार दूसरे वर्ष गंगा आरती का आयोजन किया. कार्यक्रम में स्थानीय लोगों के अलावा गढ़वा से भी काफी संख्या में लोगों ने भाग लिया. इस मौके पर नगर पंचायत गढ़वा के उपाध्यक्ष अनिल पांडेय ने नदियों को बचाने का संकल्प लेने का आह्वान किया. भाजपा नेता अलखनाथ पांडेय ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रकृति ने हमें नदियां उपलब्ध करायी है, लेकिन आज हमलोगों ने उसे नाले के रूप में बदल कर रख दिया है. उन्होंने नदियों के संरक्षण के लिए सबको जागरूक होने का आह्वान किया. इस मौके पर डॉ लालमोहन मिश्रा ने कहा कि सभी प्राकृतिक संपदाओं में जल व नदी अति महत्वपूर्ण है. अपने भविष्य को सुरक्षित रखने के लिए हमें इन्हें सुरक्षित रखना होगा. कार्यक्रम को जिप सदस्य संजय भगत, प्रत्याशी सूर्यप्रकाश, रामनरेश चौधरी, करीब अंसारी, गोपाल राम, रामकृष्ण पांडेय, विद्याधर पाठक, दिलीप पाठक, विरेंद्र मिश्र, गौरीशंकर तिवारी, प्रमोद चौबे, उमाशंकर तिवारी, बृजराज चौबे, मनोज कुमार मिश्र आदि ने भी संबोधित किया. गंगा आरती पंडित चंद्रशेखर मिश्र के नेतृत्व में की गयी. इसमें अतुल कुमार, दीपक कुमार, मयंक कु मार, रितेश कुमार, सुमन कुमार, श्याम कुमार, राजेश कुमार, राहुल कुमार, जितेंद्र कुमार, नरेंद्र कुमार आदि ने भूमिका निभायी. प्रखंड अध्यक्ष ब्रजेश कुमार मिश्र के नेतृत्व में कार्यक्रम का संचालन दिलीप कुमार मिश्र ने किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें