11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पाक के बजाय कब्रस्तिान जाना पसंद करेंगे हिंदुस्तानी मुसलमान : आजम

पाक के बजाय कब्रिस्तान जाना पसंद करेंगे हिंदुस्तानी मुसलमान : आजम लखनऊ. उत्तर प्रदेश के वरिष्ठ काबीना मंत्री मुहम्मद आजम खां ने असम के राज्यपाल पीबी आचार्य के विवादास्पद बयान की निंदा करते हुए सोमवार को कहा कि देश के मुसलमान पाकिस्तान जाने के बजाय कब्रिस्तान जाना पसंद करेंगे और अगर आचार्य को यहां कोई […]

पाक के बजाय कब्रिस्तान जाना पसंद करेंगे हिंदुस्तानी मुसलमान : आजम लखनऊ. उत्तर प्रदेश के वरिष्ठ काबीना मंत्री मुहम्मद आजम खां ने असम के राज्यपाल पीबी आचार्य के विवादास्पद बयान की निंदा करते हुए सोमवार को कहा कि देश के मुसलमान पाकिस्तान जाने के बजाय कब्रिस्तान जाना पसंद करेंगे और अगर आचार्य को यहां कोई तकलीफ है तो वह नेपाल चले जायें. खां ने संवाददाताओं से बातचीत में असम के राज्यपाल के ‘हिंदुस्तान सिर्फ हिंदुओं के लिए’ संबंधी बयान पर कहा, यह बात संवैधानिक कुर्सी पर बैठे एक व्यक्ति ने कही है, लेकिन सांसद भी संवैधानिक व्यवस्था के तहत ही सांसद हैं. मुल्क में संविधान का खुला मजाक उड़ाया जा रहा है, धज्जियां उड़ रही हैं. लग रहा है कि मुल्क में संविधान नाम की कोई चीज ही नहीं है. और अगर है भी, तो उसे खत्म करने की जबर्दस्त कोशिश चल रही है. नगर विकास मंत्री ने कहा, लव जिहाद, कुत्ता-पिल्ला के जुमले और अन्य तमाम हथकंडे जब नहीं चले, तो एक बार फिर हिंदुओं के जज्बात भड़काने के लिए एक नया तजुर्बा किया जा रहा है. उन्होंने कहा, हमारे लिए सवाल यह है कि हम कब्रिस्तान जाना बेहतर समझते हैं, पाकिस्तान जाने के बजाय. तो, हमारे लिए कब्रिस्तान का इंतजाम कर दें, हम पाकिस्तान नहीं जायेंगे. हां, अगर गवर्नर साहब (आचार्य) को हमारे साथ रहने में कोई तकलीफ है तो वह नेपाल चले जायें. खां ने कहा, ऐसे चुटकी भर लोग हैं जो देश को गृह युद्ध की तरफ ले जाना चाहते हैं, वो अपने लिये रास्ता तय कर लें. विवादित बयान देनेवाले असम के राज्यपाल की शिकायत राष्ट्रपति से करने की संभावना संबंधी सवाल पर खां ने कहा, अब किससे शिकायत करें. बापू के हत्यारों से और क्या उम्मीद करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें