अपहृत मुखिया प्रत्याशी काे उग्रवादियाें ने छाेड़ा रमकंडा (गढ़वा)- शोभनाथ सिंह काे बाहाहारा के जंगल में मुक्त किया- हरहे पंचायत का चुनाव रद्द कराने की थी साजिश- टीपीसी कमांडर नितांतजी के दस्ते ने किया था अपहरण काेटमुखिया प्रत्याशी शोभनाथ सिंह के अपहरण के पीछे टीपीसी कमांडर का हाथ था. अपहरण के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है. पुलिस छानबीन कर रही है. अनिल कुमार नायक, थाना प्रभारी, रमकंडा23जीडब्ल्यूपीएच3-मुक्त होने के बाद रमकंडा थाने में पूछताछ करती पुलिस प्रतिनिधि, रमकंडा (गढ़वा) रमकंडा प्रखंड की हरहे पंचायत से अपहृत मुखिया प्रत्याशी शोभनाथ सिंह सोमवार की सुबह मुक्त हो गये. उनका अपहरण उग्रवादी संगठन टीपीसी के कमांडर नितांतजी के दस्ते ने किया था. पुलिस ने शोभनाथ को छुड़ाने के लिए सघन छापामारी शुरू की थी. बताया जा रहा है कि पुलिस की दबिश के कारण करीब 33 घंटे के बाद शोभनाथ को मुक्त कर दिया गया. शोभनाथ से एक लाख रुपये मांगने की भी बात सामने आयी है. सूचना पर रंका पुलिस बाहाहारा जंगल गयी. शाेभनाथ काे लेकर थाना ले आये. इस बीच रमकंडा थाने में थाना प्रभारी अनिल कुमार नायक ने उनसे पूछताछ की. पता चला कि नितांतजी ने अपने दस्ते के दो लोगों को भेज कर घर से शोभनाथ का अपहरण कराया था. एक लाख रुपये की मांग कीशोभनाथ ने बताया कि शनिवार की रात बाइक से आये दो लोग उन्हें गासेदाग गांव होते हुए बाहाहारा के जंगल में ले गये. वहां दो लोग पहले से हथियार के साथ खड़े थे. उन दोनों लोगों ने उसे पहाड़ पर ले जाकर बैठा दिया और एक लाख रुपये की मांग की. विदित हो कि इस मामले में शोभनाथ के पिता ने दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. नितांतजी की पत्नी भी लड़ रही चुनावशोभनाथ के बयान से यह बात सामने आयी है कि नितांतजी हरहे पंचायत में चुनाव स्थगित कराना चाहता था. नितांत की पत्नी निवर्तमान मुखिया सुनीता देवी भी चुनाव लड़ रही है. सुनीता देवी की अच्छी हालत नहीं थी. इसीलिए नितांतजी ने प्रत्याशी शोभनाथ सिंह का अपहरण कर चुनाव रद्द कराने की साजिश रची.
BREAKING NEWS
अपहृत मुखिया प्रत्याशी को उग्रवादियों ने छोड़ा
अपहृत मुखिया प्रत्याशी काे उग्रवादियाें ने छाेड़ा रमकंडा (गढ़वा)- शोभनाथ सिंह काे बाहाहारा के जंगल में मुक्त किया- हरहे पंचायत का चुनाव रद्द कराने की थी साजिश- टीपीसी कमांडर नितांतजी के दस्ते ने किया था अपहरण काेटमुखिया प्रत्याशी शोभनाथ सिंह के अपहरण के पीछे टीपीसी कमांडर का हाथ था. अपहरण के कारणों का खुलासा नहीं […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement