काम शुरू नहीं करनेवाले ठेकेदार ब्लैक लिस्टेड होंगे100 करोड़ के भवनों के काम का एग्रीमेंट तो हो गया, पर काम शुरू नहीं हुआप्रमुख संवाददाता, रांची भवनों का टेंडर लेकर काम शुरू नहीं करनेवाले ठेकेदारों पर कार्रवाई की जायेगी. ऐसा फैसला भवन निर्माण विभाग ने लिया है. विभाग ने इससे सारे प्रमंडलों को भी अवगत करा दिया है. उनसे कहा गया है कि वे अपने-अपने प्रमंडलों में ऐसी योजनाअों की सूची तैयार करायें, जिनका एग्रीमेंट हो गया है, पर काम अब तक ठेकेदार ने शुरू नहीं किया है. इसके बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी.जानकारी के मुताबिक, राज्य में करीब 100 करोड़ रुपये की योजनाअों का काम ऐसे ही पड़ा है. इसका टेंडर हो गया था और ठेकेदार भी चयनित हो गये थे. वहीं एग्रीमेंट भी हो गया है. फिर भी ठेकेदार काम नहीं कर रहे हैं. प्रमंडलीय स्तर पर उन्हें काम करने का निर्देश भी दिया गया था, फिर भी काम नहीं शुरू कराया जा सकता है. इसके बाद ही विभाग ने इस मामले को गंभीरता से लिया है. यह प्रावधान किया जा रहा है कि ठेकेदारों को अधिकतम 10 साल के लिए काली सूची में डाला जाये. दोष के आधार पर उन्हें दंड दिया जायेगा.
BREAKING NEWS
काम शुरू नहीं करनेवाले ठेकेदार ब्लैक लस्टिेड होंगे
काम शुरू नहीं करनेवाले ठेकेदार ब्लैक लिस्टेड होंगे100 करोड़ के भवनों के काम का एग्रीमेंट तो हो गया, पर काम शुरू नहीं हुआप्रमुख संवाददाता, रांची भवनों का टेंडर लेकर काम शुरू नहीं करनेवाले ठेकेदारों पर कार्रवाई की जायेगी. ऐसा फैसला भवन निर्माण विभाग ने लिया है. विभाग ने इससे सारे प्रमंडलों को भी अवगत करा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement