14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ओके..खुले में शौच मुक्त बनाने में सहभागिता जरूरी : शशिशेखर

अोके..खुले में शौच मुक्त बनाने में सहभागिता जरूरी : शशिशेखर दो अक्तूबर 2018 तक प्रखंड मुख्यालय पंचायत व सांसद आदर्श ग्राम खुले में शौच मुक्त बनाने का लक्ष्यफोटो 20डालपीएच-15कैप्सन-कार्यपालक अभियंता शशिशेखर सिंहमेदिनीनगर. पेयजल व स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता शशिशेखर सिंह ने कहा कि दो अक्तूबर 2018 तक खुले में शौच से मुक्त बनाने का […]

अोके..खुले में शौच मुक्त बनाने में सहभागिता जरूरी : शशिशेखर दो अक्तूबर 2018 तक प्रखंड मुख्यालय पंचायत व सांसद आदर्श ग्राम खुले में शौच मुक्त बनाने का लक्ष्यफोटो 20डालपीएच-15कैप्सन-कार्यपालक अभियंता शशिशेखर सिंहमेदिनीनगर. पेयजल व स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता शशिशेखर सिंह ने कहा कि दो अक्तूबर 2018 तक खुले में शौच से मुक्त बनाने का लक्ष्य रखा गया है. पलामू जिले के पहले चरण में 2015-16 में 20 पंचायत का लक्ष्य रखा गया है. उन्होंने बताया कि जिले सतबरवा, पांकी पूर्वी, मोहम्मदगंज, हैदरनगर पश्चिमी, हरिहरगंज पूर्वी, लहर बंजारी, लेस्लीगंज, पांडु, छतरपुर, पड़वा, मझौली, पीपरा, सेमरी, नावाटाड, इटको, तरहसी, चैनपुर, दरूआ बेनी, किशुनपुर व रेड़मा दक्षिणी पंचायत को खुले में शौच से मुक्त पंचायत के रूप में विकसित किये जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. लाभुक स्वयं शौचालय निर्माण कर 31 दिसंबर तक खुले में शौच से पंचायत को मुक्त बनाये. उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति जिनके घरों में शौचालय नहीं है, वह विभाग में आवेदन कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि शौचालय निर्माण कार्य के लिए लाभुक सीधा विभाग में आवेदन करें या सहायक अभियंता, कनीय अभियंता, जलसहिया से संपर्क कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि रोजगार के लिए राजमिस्त्री व मजदूरों को भी बाहर नहीं जाना पड़ेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें