आर्सेलर मित्तल को करमपदा में ड्रीलिंग की अनुमतिवरीय संवाददाता, रांचीआर्सेलर मित्तल को प. सिंहभूम के करमपदा लौह अयस्क खदान में प्रोसपेक्टिंग लाइसेंस (पीएल) के लिए ड्रीलिंग की अनुमति दे दी गयी है. मुख्यमंत्री रघुवर दास ने इससे संबंधित आदेश दे दिया है. सारंडा वन प्रमंडल में करमपदा क्षेत्र में 6.92 किमी क्षेत्र में छह इंच ब्यास के 12 बोर होल की अनुमति दी गयी है. आर्सेलर मित्तल ड्रीलिंग के माध्यम से पता करेगा कि उक्त क्षेत्र में कितनी मात्रा में लौह अयस्क का भंडार उपलब्ध है. गौरतलब है कि वर्ष 2008 में ही आर्सेलर मित्तल को करमपदा लौह अयस्क का पीएल मिला था. सीएम ने कई आदेश जारी कियेमुख्यमंत्री रघुवर दास ने गुरुवार को कई फाइलों का निष्पादन किया. हजारीबाग के सहायक भूतत्व निदेशक सह जिला खनन पदाधिकारी अनुज कुमार सिन्हा को दिनांक 1.11.15 के प्रभाव से स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति की अनुमति प्रदान की. चतरा के सहायक खनन पदाधिकारी को तत्काल प्रभाव से हजारीबाग जिला खनन पदाधिकारी का प्रभाव देने की स्वीकृति भी सीएम ने दी. सीएम ने वर्ष 2015-16 में प्रस्तावित इको टूरिज्म योजना के कार्यान्वयन के लिए बनायी गयी गाइडलाइन की मंजूरी दे दी है. पेंशन कटौती का आदेशबड़कागांव प्रक्षेत्र के तत्कालीन वन क्षेत्र पदाधिकारी रामधनी राम के विरुद्ध विभिन्न आरोप के मामले में पांच वर्षों तक देय पेंशन राशि से 10 प्रतिशत की कटौती का आदेश दिया गया है. श्री राम सेवानिवृत्त हैं. रोहिणी कोल ब्लॉक को फॉरेस्ट क्लीयरेंससीसीएल की रोहणी ओपन कास्ट खदान परियोजना के लिए 74.81 हेक्टेयर वन भूमि के इस्तेमाल के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी गयी है. बताया गया कि अब सीसीएल उक्त क्षेत्र में कोयले की खुदाई कर सकता है.
BREAKING NEWS
आर्सेलर मत्तिल को करमपदा में ड्रीलिंग की अनुमति
आर्सेलर मित्तल को करमपदा में ड्रीलिंग की अनुमतिवरीय संवाददाता, रांचीआर्सेलर मित्तल को प. सिंहभूम के करमपदा लौह अयस्क खदान में प्रोसपेक्टिंग लाइसेंस (पीएल) के लिए ड्रीलिंग की अनुमति दे दी गयी है. मुख्यमंत्री रघुवर दास ने इससे संबंधित आदेश दे दिया है. सारंडा वन प्रमंडल में करमपदा क्षेत्र में 6.92 किमी क्षेत्र में छह इंच […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement