छठ का प्रसाद बनाते समय आग लगी, पांच घर जले गढ़वा- कांडी के गाड़ाखुर्द गांव की घटना- आठ लाख की क्षति का अनुमान- इन घराें के पांच लाेगाें ने रखा था व्रत- ग्रामीणों के सहयोग से पूरी की छठ पूजा18जीडब्ल्यूपीएच25 व 26-जला हुआ घर प्रतिनिधि, कांडी (गढ़वा) कांडी थाना क्षेत्र के गाड़ाखुर्द गांव में मंगलवार की दोपहर छठ पूजा का प्रसाद बनाते समय आग लगने से पांच खपरैल घर जल गये. इससे आठ लाख रुपये की संपत्ति के नुकसान का अनुमान है. टारजन राम, महेंद्र राम, रामध्यान राम, रामस्वरूप राम व श्याम ध्यान राम के घर जले हैं. इन पांचाें भाइयाें के यहां छठ पूजा हाेती है. तीन महिलाएं व दो पुरुष छठ व्रत में थे. अपराह्न करीब एक बजे टारजन के घर में छठ का प्रसाद बन रहा था. चूल्हे से निकली चिंगारी से छप्पर में आग लग गयी. चार अन्य घर भी आग की चपेट में आ गये. नकद, अनाज, कपड़ा, जेवर सहित अन्य दैनिक उपयोग के सामान जल गये. गांववालाें ने किसी तरह आग बुझायी. इसके बाद ग्रामीणों ने आपसी सहयोग से पीड़ित परिवार के लाेगाें की छठ पूजा संपन्न करायी. घटना की सूचना के बाद नवनीत मेहता समेत आसपास के लाेग पहुंचे. उन्हाेंने भी इन परिवाराें काे नकद, चाैकी व अन्य सामान देकर मदद की.
छठ का प्रसाद बनाते समय आग लगी, पांच घर जले
छठ का प्रसाद बनाते समय आग लगी, पांच घर जले गढ़वा- कांडी के गाड़ाखुर्द गांव की घटना- आठ लाख की क्षति का अनुमान- इन घराें के पांच लाेगाें ने रखा था व्रत- ग्रामीणों के सहयोग से पूरी की छठ पूजा18जीडब्ल्यूपीएच25 व 26-जला हुआ घर प्रतिनिधि, कांडी (गढ़वा) कांडी थाना क्षेत्र के गाड़ाखुर्द गांव में मंगलवार […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement