11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पंचु…50 अभ्यर्थियों ने किया परचा दाखिल

पंचु…50 अभ्यर्थियों ने किया परचा दाखिल चैनपुर(पलामू). त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के चौथे चरण के नामांकन के दूसरे दिन मुखिया पद के 50 अभ्यर्थियों ने नामांकन का परचा दाखिल किया. मुखिया का नामांकन अंचल अधिकारी सह निर्वाची पदाधिकारी जेके मिश्रा के समक्ष नामांकन का परचा दाखिल किया गया. नामांकन का परचा दाखिल करने वालों में मुखिया […]

पंचु…50 अभ्यर्थियों ने किया परचा दाखिल चैनपुर(पलामू). त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के चौथे चरण के नामांकन के दूसरे दिन मुखिया पद के 50 अभ्यर्थियों ने नामांकन का परचा दाखिल किया. मुखिया का नामांकन अंचल अधिकारी सह निर्वाची पदाधिकारी जेके मिश्रा के समक्ष नामांकन का परचा दाखिल किया गया. नामांकन का परचा दाखिल करने वालों में मुखिया के जिन अभ्यर्थियों ने परचा दाखिल किया , उसमें करसो पंचायत के शिवनारायण यादव, लक्ष्मण यादव, बोडी के एसान मियां, ओडनार के अरविंद पासवान, रामजी राम, विजय भुइंया, सुनील कुमार, पतरिया खुर्द के शिवलाल चौधरी, प्रभु चौधरी, सुरेंद्र पांडेय, रामेश्वर भारती, पूर्वडीहा पंचायत के कृष्णमणि दुबे,मझिआंवा पंचायत से मिथलेश चौरसिया, तलेया बभंडी पंचायत से रामसिहांसन सिंह, विंन्दिया देवी, अब्दूल कलाम, तारकेश्वर सिंह, महुगांवा पंचायत से अनिता देवी, दिलीप कुमार पासवान, नेउरा पंचायत से तैयब अंसारी,लुकमान अंसारी, सलामुदीन अंसारी, झरिवा पंचायत से शंकर राम, सुरेश मांझी, शाहपुर उतरी पंचायत से अर्जुन कुमार पासवान, सुरेंद्र राम, इबरार रिजवी, कंकारी पंचायत से रामलखन चौधरी, चांदो पंचायत से अखिलेश सिंह, पथरा पंचायत से गायत्री देवी, अरमला देवी, ललिता देवी, रबदा पंचायत से पार्वती देवी, बसरिया कला पंचायत से फुदनी देवी, गीता देवी, प्रियंका देवी, कोशियारा पंचायत से गुंजा देवी, लिलावती देवी, भडगांवा पंचायत से चांदो देवी, गंगजली कुंवर, अवसाने पंचायत से किस्मतिया देवी, सविता देवी, मंजु देवी, मधू देवी, बंदुआ पंचायत तेतरी देवी, बांसडीह पंचायत से सुशीला देवी, सलतुआ पंचायत से चंपा देवी, बुढीबीर पंचायत से रूकमीन बीबी, चैनपुर पंचायत से सरोज देवी व मीरा देवी. इसके अलावा रामगढ प्रखंड के सात पंचायतों से मुखिया पद के लिए 14 अभ्यर्थियों ने नामजदगी का परचा दाखिल किया. परचा दाखिल करने वालों में बेडमा बभंडी पंचायत से यादअली अंसारी, उलडंडा पंचायत से नरेश सिंह, उर्मिला देवी, मेरीडांग, राजकुमार सिंह, दिवेश कुमार सिंह, हुटार पंचायत से सतन पासवान, अमारिक भुइंया, श्याम लाल राम, बांसडीह खुर्द से राजेश्वर सिंह, कमलेश सिंह, नावाडीह पंचायत से सुशीला देवी, रामगढ पंचायत से मीना देवी, चोरहट पंचायत से लिलावती देवी ने नामांकन का परचा दाखिल किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें