11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उम्मीदवारों को मिला चुनाव चह्नि

उम्मीदवारों को मिला चुनाव चिह्न14 बीएआर 1 पी चुनाव चिह्न लेने पहुंचे प्रत्याशी, 14 बीएआर 2 पी…चुनाव चिह्न आवंटित करते आरओ व एआरओ. बरवाडीह. पंचायत चुनाव में खड़े उम्मीदवारों के बीच शनिवार को चुनाव चिह्न आवंटित किया गया. प्रखंड मुख्यालय में चुनाव चिह्न का आवंटन आरओ व एआरओ ने किया. प्रखंड मेंं 197 वार्ड सदस्य […]

उम्मीदवारों को मिला चुनाव चिह्न14 बीएआर 1 पी चुनाव चिह्न लेने पहुंचे प्रत्याशी, 14 बीएआर 2 पी…चुनाव चिह्न आवंटित करते आरओ व एआरओ. बरवाडीह. पंचायत चुनाव में खड़े उम्मीदवारों के बीच शनिवार को चुनाव चिह्न आवंटित किया गया. प्रखंड मुख्यालय में चुनाव चिह्न का आवंटन आरओ व एआरओ ने किया. प्रखंड मेंं 197 वार्ड सदस्य सीट है. जिसमें 69 निर्विरोध चुने गये हैं. शेष 128 सीटों के लिए होनेवाले चुनाव में खड़े उम्मीदवारों के बीच आरओ सह बीडीओ संजय कुमार, एआरओ बीसीओ अनुज कुमार शरण व सहयोगी तिलक बैठा, चंदन कुमार, विमलेश्वर नाथ शहदेव, जीपीएस नंद किशोर राम ने अलग-अलग बेंच में चुनाव चिह्न आवंटित किया. चुनाव चिह्न में पेन का नीब, पैन स्टैंड, हॉकी स्टीक व बॉल, मिक्सी, छड़ी, स्लेट, मेज समेत 15 चिह्न शामिल है. मुखिया प्रत्याशियों को मिला चुनाव चिह्न : प्रखंड के 16 पंचायत में मुखिया पद के 124 उम्मीदवारों के बीच आरओ सह सीओ राकेश सहाय, एआरओ पशुपालन पदाधिकारी डॉ रामा शंकर प्रसाद व सहयोगियों द्वारा चुनाव चिह्न आवंटित किया गया. चुनाव चिह्न में टेलीविजन, कैमरा, नारियल, हारमोनियम, कैंची, टेंट, हेलमेट, कीप, अंगूर, हरी मिर्च, बैटरी टार्च, अलमीरा आदि शामिल है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें