डीइओ के आदेश का अवहेलनामेदिनीनगर. सहायक शिक्षक प्रभु राम को मूल विद्यालय डाटम में योगदान करने का निर्देश दिया गया था. डीइओ रतन कुमार महावर ने नो वर्क, नो पे का आदेश जारी किया है. निर्देश के बाद भी सहायक शिक्षक प्रभु राम योगदान नहीं दे रहे हैं. डीइओ ने कल्याण पदाधिकारी को निर्देश दिया था कि पत्र प्राप्ति के बाद सहायक शिक्षक प्रभु राम को राजकीय उत्क्रमित विद्यालय डाटम में योगदान के लिए विरमित कर देंगे. निर्देश में कहा गया था कि अगर मूल विद्यालय में योगदान नहीं करते हैं, तो माना जायेगा कि विद्यालय से अनुपस्थित है और नो वर्क,नो पे के आधार पर अनुपस्थिति अवधि का वेतन देय नही होगा. बीइइओ व संबंधित निकासी व व्ययन पदाधिकारी, डाटम विद्यालय के पत्र भेजा गया है. ग्रामीणों ने कहना है कि शिक्षक का प्रतिनियोजन रद्द किया गया है, लेकिन वह योगदान नहीं दे रहे हैं. वह बच्चों को पढ़ाने में कम और राजनीतिक में काफी रुचि लेते है. ग्रामीणों का कहना है कि उनकी पत्नी शाहपुर दक्षिणी से मुखिया का चुनाव लड़ रही है. इसलिए पूरा समय चुनाव प्रचार में शिक्षक श्री राम दे रहे हैं.विभागीय कार्रवाई होगी: बीइइओचैनपुर बीइइओ जहावर प्रसाद ने कहा कि वरीय पदाधिकारी के आदेश के बाद सहायक शिक्षक मूल विद्यालय में योगदान नहीं करेंगे, तो उनपर विभागीय कार्रवाई की प्रक्रिया होगी.
BREAKING NEWS
डीइओ के आदेश का अवहेलना
डीइओ के आदेश का अवहेलनामेदिनीनगर. सहायक शिक्षक प्रभु राम को मूल विद्यालय डाटम में योगदान करने का निर्देश दिया गया था. डीइओ रतन कुमार महावर ने नो वर्क, नो पे का आदेश जारी किया है. निर्देश के बाद भी सहायक शिक्षक प्रभु राम योगदान नहीं दे रहे हैं. डीइओ ने कल्याण पदाधिकारी को निर्देश दिया […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement