रांची को मिला टेस्ट वेन्यू का दरजा अब तक सिर्फ वनडे मैच होते थे रांची मेंरांची के अलावा विशाखापत्तनम, इंदौर, पुणे, धर्मशाला और राजकोट में होंगे टेस्ट मैचएजेंसियां-खेल संवाददाता, नयी दिल्ली-रांचीबीसीसीआइ ने जेएससीए स्टेडियम रांची को टेस्ट वेन्यू का दरजा दे दिया है. बीसीसीआइ की 86वीं सालाना आम बैठक (एजीएम) में रांची को टेस्ट वेन्यू का दरजा दिये जाने का फैसला लिया गया. रांची के अलावा विशाखापत्तनम, इंदौर, पुणे, धर्मशाला और राजकोट को भी टेस्ट वेन्यू का दरजा दिया गया. पहले यहां सिर्फ एकदिवसीय मैच ही होते थे. तीन वनडे की मेजबानी कर चुका है रांचीजेएससीए स्टेडियम रांची तीन एकदिवसीय मैचों की मेजबानी कर चुका है. यहां पहला एकदिवसीय मैच 19 जनवरी 2013 को भारत और इंग्लैंड के बीच खेला गया था, जिसमें भारत ने सात विकेट से जीत दर्ज की थी. 23 अक्तूबर 2013 को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होनेवाला दूसरा एकदिवसीय मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था. वहीं 16 नवंबर 2014 को इस स्टेडियम ने भारत और श्रीलंका के बीच तीसरे वनडे मैच की मेजबानी की थी. इस मैच में भी भारत ने तीन विकेट से जीत दर्ज की. आइपीएल व चैंपियंस लीग के मैच भी हुए हैंजेएससीए स्टेडियम में आइपीएल और चैंपियंस लीग टी-20 के कई मैच खेले जा चुके हैं. यहां आइपीएल के सात मैच और चैंपियंस लीग के पांच मैच खेले जा चुके हैं. आइपीएल 6 में यह कोलकाता नाइटराइडर्स का होम ग्राउंड था. आइपीएल 7 और 8 में यह चेन्नई सुपरकिंग्स का होम ग्राउंड बना. रांची में टेस्ट मैच होना पूरे राज्य के लिए गौरव का विषय है. जेएससीए के प्रयासों से बीसीसीआइ ने जेएससीए मैदान को टेस्ट मैचों के लिए पैनल में शामिल कर लिया है. यह उपलब्धि उन लोगों के चेहरे पर भी तमाचा है, जो निजी स्वार्थ के लिए झारखंड में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच नहीं होने देना चाहते हैं.अमिताभ चौधरी, संयुक्त सचिव बीसीसीआइ – अध्यक्ष जेएससीए
BREAKING NEWS
रांची को मिला टेस्ट वेन्यू का दरजा
रांची को मिला टेस्ट वेन्यू का दरजा अब तक सिर्फ वनडे मैच होते थे रांची मेंरांची के अलावा विशाखापत्तनम, इंदौर, पुणे, धर्मशाला और राजकोट में होंगे टेस्ट मैचएजेंसियां-खेल संवाददाता, नयी दिल्ली-रांचीबीसीसीआइ ने जेएससीए स्टेडियम रांची को टेस्ट वेन्यू का दरजा दे दिया है. बीसीसीआइ की 86वीं सालाना आम बैठक (एजीएम) में रांची को टेस्ट वेन्यू […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement