नेट फाॅर्म संशोधन के लिए 14 तक मिला समयसीबीएसइ द्वारा आयोजित नेट 27 दिसंबर 2015 को मुख्य संवाददाता, रांची सीबीएसइ ने 27 दिसंबर 2015 को आयोजित राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (नेट) के लिए फाॅर्म भरनेवालों को अपने डाटा (विवरण) में संशोधन के लिए उम्मीदवारों को एक मौका प्रदान किया है. डाटा में आॅनलाइन संशोधन नौ नवंबर से 14 नवंबर तक कर सकते हैं. उम्मीदवार सीबीएसइनेट डॉट एनआइसी डॉट इन पर जाकर संशोधन कर सकते हैं. उम्मीदवार जो शुल्क जमा किये हैं, उसे भी जांच कर लें. अगर अौर शुल्क की आवश्यकता है, तो अतिरिक्त शुल्क कैनरा बैंक /आइसीआइसीआइ/ एचडीएफसी/ सिंडिकेट बैंक से क्रेडिट/ डेबिट/ ई-चालान के माध्यम से जमा कर सकते हैं. सीबीएसइ नेट ब्यूरो के कार्यकारी निदेशक के अनुसार उम्मीदवार सभी विवरणी को सावधानी पूर्वक जांच कर भर लें. इसके बाद कोई मौका नहीं मिलेगा. एडमिट कार्ड में ही उम्मीदवरों को परीक्षा केंद्र की जानकारी मिल जायेगी. 27 दिसंबर 2015 को परीक्षा सुबह साढ़े नौ बजे से शुरू होगी आैर शाम साढ़े चार बजे समाप्त होगी. पहला सत्र पेपर वन का होगा. कुल सौ अंक के लिए उम्मीदवारों को डेढ़ घंटे (साढे नौ से 10.45 बजे तक) का समय मिलेगा. इसमें 60 में से कम से कम 50 उत्तर देने होंगे. द्वितीय सत्र पेपर टू के लिए सुबह 11.15 बजे से दोपहर साढ़े 12 बजे तक कुल डेढ़ घंटे का होगा. इसमें 50 प्रश्न हल करना अनिवार्य है. तीसरा सत्र पेपर तीन का होगा, जो ढाई घंटे का होगा, यानि दोपहर दो बजे से शाम साढ़े चार बजे तक चलेगा. इसमें 75 प्रश्न हल करना अनिवार्य हाेगा.
BREAKING NEWS
नेट फॉर्म संशोधन के लिए 14 तक मिला समय
नेट फाॅर्म संशोधन के लिए 14 तक मिला समयसीबीएसइ द्वारा आयोजित नेट 27 दिसंबर 2015 को मुख्य संवाददाता, रांची सीबीएसइ ने 27 दिसंबर 2015 को आयोजित राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (नेट) के लिए फाॅर्म भरनेवालों को अपने डाटा (विवरण) में संशोधन के लिए उम्मीदवारों को एक मौका प्रदान किया है. डाटा में आॅनलाइन संशोधन नौ नवंबर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement