11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सूर्या क्लिनिक का बेटी बचाने का अनूठा प्रयास

सूर्या क्लिनिक का बेटी बचाने का अनूठा प्रयास फोटो:सैकत नेट से कैप्सन- प्रेस वार्ता में सूर्या क्लिनिक के डॉ अमितमेदिनीनगर. 15 नवंबर 2015 से 15 जनवरी 2016 तक सूर्या क्लिनिक में जो भी बीपीएलधारी महिलाओं का प्रसव होगा व उन्हें लड़की होगी, तो उक्त महिला को शत प्रतिशत कैश बैक चौथे महीने कर दिया जायेगा. […]

सूर्या क्लिनिक का बेटी बचाने का अनूठा प्रयास फोटो:सैकत नेट से कैप्सन- प्रेस वार्ता में सूर्या क्लिनिक के डॉ अमितमेदिनीनगर. 15 नवंबर 2015 से 15 जनवरी 2016 तक सूर्या क्लिनिक में जो भी बीपीएलधारी महिलाओं का प्रसव होगा व उन्हें लड़की होगी, तो उक्त महिला को शत प्रतिशत कैश बैक चौथे महीने कर दिया जायेगा. बेटी बचाओ अभियान के तहत यह अनूठा पहल सूर्या क्लिनिक ने शुरू किया है. यह जानकारी प्रेस कांफ्रेंस में सूर्या क्लिनिक के डॉ अमित प्रकाश उपाध्याय ने दी. उन्होंने बताया कि जो कैशबैक होगा, वह एफडी या एनएससी के रूप में वापस किया जायेगा, जिसकी नॉमिनी बच्ची की मां होगी. इसके अलावा तीन नवंबर 2015 से सूर्या क्लिनिक में बच्चियों के जन्म होने पर उनका जन्मोत्सव मनाया जायेगा. वैसी महिला जो बीपीएल में हैं और जिसकी बच्ची सूर्या क्लिनिक में जन्म ली है, उसे अस्पताल से घर जाने तक की सुविधा या नगद 200 रुपये प्रदान किये जायेंगे. सूर्या क्लिनिक में तीन नवंबर 2015 से जन्म लेने वाले सभी बच्चियों की अगले पांच वर्ष तक जन्मदिन मनाया जायेगा. हर जन्मदिन में उन्हें उपहार दिया जायेगा. डॉ उपाध्याय ने बताया कि इस वर्ष सूर्या क्लिनिक द्वारा 4500 महिलाओं का बंध्याकरण करने का लक्ष्य रखा गया है. इसके अलावा पुरुष नसबंदी करने वालों को 2000 नकद प्रदान किया जायेगा. 15 नवंबर 2015 से 15 जनवरी 2016 तक बंध्याकरण कराने वाली महिलाओं को नकद के अलावा कंबल भी दिया जायेगा. उन्होंने कहा कि यह योजना बेटी बचाओ अभियान को गति देने व सुरक्षित प्रसव दर को बढ़ाने के लिए किया जा रहा है. प्रेस वार्ता में डॉ उदय कुमार सिन्हा, डॉ वीणा सिन्हा, मुकेश कुमार पांडेय, विनित उपाध्याय, रोहित उपाध्याय मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें