11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कृषि का 22, गव्य का 43 व सहकारिता का खर्च 50 फीसदी

कृषि का 22, गव्य का 43 व सहकारिता का खर्च 50 फीसदी मंत्री ने की समीक्षावरीय संवाददाता, रांची कृषि मंत्री रणधीर कुमार सिंह ने अपने मंत्रालय के अधीन आनेवाले विभागों की समीक्षा की. इसमें पाया कि कृषि विभाग ने 31 अक्तूबर तक मात्र 22 फीसदी खर्च किया है. पशुपालन का 20.7, गव्य का 43, सहकारिता […]

कृषि का 22, गव्य का 43 व सहकारिता का खर्च 50 फीसदी मंत्री ने की समीक्षावरीय संवाददाता, रांची कृषि मंत्री रणधीर कुमार सिंह ने अपने मंत्रालय के अधीन आनेवाले विभागों की समीक्षा की. इसमें पाया कि कृषि विभाग ने 31 अक्तूबर तक मात्र 22 फीसदी खर्च किया है. पशुपालन का 20.7, गव्य का 43, सहकारिता का 49.3, मत्स्य का 40.3 फीसदी खर्च हुआ है. सभी विभागों का कुल मिला कर खर्च 27 फीसदी है. समीक्षा के बाद प्रेस से बात करते हुए कृषि मंत्री ने कहा कि कृषि विभाग का प्रदर्शन संतोषजनक नहीं है. अधिकारियों को चेतावनी दी गयी है. खर्च नहीं करने पर विभाग के अधिकारियों पर कार्रवाई भी होगी. पिछले वित्तीय वर्ष के जनवरी माह तक खर्च तीन फीसदी थी. उसकी तुलना में काम अच्छा हो रहा है. लेकिन इसे संतोषजनक नहीं कहा जा सकता है. 31 दिसंबर तक 50 फीसदी से अधिक खर्च करने का लक्ष्य रखा गया है. मंत्री ने माना कि सुखाड़ हैमंत्री ने प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि राज्य में सुखाड़ की स्थिति है. इस पर क्या हो सकता है, यह छह तारीख को मुख्यमंत्री के साथ होनेवाली बैठक में तय होगा. सभी जिलों से रिपोर्ट आ गयी है. आपदा प्रबंधन विभाग को रिपोर्ट भेज दी गयी है. मुख्यमंत्री को भी स्थिति से अवगत कराया गया है. विभागों का खर्च (करोड़ रुपये में) विभाग®बजट®खर्च कृषि®806.00®117.00पशुपालन®55.25®17.00गव्य®120®51.65सहकारिता®65®32.06मत्स्य®60.71®24.47

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें