11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पंचु..ओके…मुखिया के 17 व वार्ड के 62 नामांकन

पंचु..अोके…मुखिया के 17 व वार्ड के 62 नामांकनपड़वा में नामांकनफोटो-2 डालपीएच-2कैप्सन-रीना देवीपड़वा(पलामू). त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर पड़वा में नामांकन का परचा दाखिल किया जा रहा है. सोमवार को मुखिया पद के लिए गाडीखास पंचायत से रीना देवी, ललिता देवी, आशा देवी, कजरी पंचायत से कुंजलता सिंह, सुशीला देवी, पडवा पंचायत से मनोज विश्वकर्मा, मेघनाथ […]

पंचु..अोके…मुखिया के 17 व वार्ड के 62 नामांकनपड़वा में नामांकनफोटो-2 डालपीएच-2कैप्सन-रीना देवीपड़वा(पलामू). त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर पड़वा में नामांकन का परचा दाखिल किया जा रहा है. सोमवार को मुखिया पद के लिए गाडीखास पंचायत से रीना देवी, ललिता देवी, आशा देवी, कजरी पंचायत से कुंजलता सिंह, सुशीला देवी, पडवा पंचायत से मनोज विश्वकर्मा, मेघनाथ महतो, रामप्रवेश सिंह, मुरमा पंचायत से राममहल पासवान, झमन भुइंया, लोहडा पंचायत से राजन कुमार राम, बुद्धिनारायण पासवान, छेछौरी पंचायत से चंपा देवी, विमली देवी, मझिआंव पंचायत से रुद्रावती देवी, मालती देवी शामिल है.मुखिया के 16 व वार्ड सदस्य के लिए 40 नामांकन नौडीहा. नौडीहाबाजार में निर्वाची पदाधिकारी राजेश एक्का के पास मुखिया पद के लिए 16 व वार्ड सदस्य के 40 अभ्यर्थियों ने नामांकन परचा दाखिल किया. मुखिया पद के लिए नामांकन परचा दाखिल करने वालों में शाहपुर पंचायत के अनवर हुसैन, अनिल कुमार साव, चंपा देवी, विजय प्रसाद, सरइडीह पंचायत के महेंद्र साव, ललगडा पंचायत के शिवनंदन यादव, लालबिहारी यादव, नावाटांड़ पंचायत के इंद्रावती देवी, देवंती देवी, करकटा पंचायत के किरण देवी, मंजु देवी, नामुदाग पंचायत के नंदलाल चौधरी, रीता देवी, संजु भुइयां, विशुनपुर पंचायत के सरिता देवी शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें