11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

2…मुखिया पद के लिए 71 नामांकन

2…मुखिया पद के लिए 71 नामांकन 29 लेट 16- रंगिया देवी, 29 लेट 17- यशोदा देवी, 29 लेट 18- जलेश्वर लोहरा, 29 लेट 19- किरण भारती.लातेहार. नामांकन दाखिल करने के चौथे दिन गुरुवार को मुखिया पद के लिए कुल 71 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. लातेहार प्रखंड से हर्षित टोप्पो ने पांडेयपूरा से, […]

2…मुखिया पद के लिए 71 नामांकन 29 लेट 16- रंगिया देवी, 29 लेट 17- यशोदा देवी, 29 लेट 18- जलेश्वर लोहरा, 29 लेट 19- किरण भारती.लातेहार. नामांकन दाखिल करने के चौथे दिन गुरुवार को मुखिया पद के लिए कुल 71 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. लातेहार प्रखंड से हर्षित टोप्पो ने पांडेयपूरा से, रामपति सिंह ने जालिम से, विशुनदेव सिंह ने डेमू से, अनिमा तिग्गा ने पांडेयूपरा से, गोपाल सिंह ने इचाक से, सुनीता देवी ने पेशरार से, कलामती देवी ने शीशी से, खरीदन सिंह ने तरवाडीह से, रीमा देवी ने आरागुंडी से, फूलकुमारी खलखो ने नेवाड़ी से, किरण भारती ने पांडेयूपरा से, संतोषी देवी ने बंदी से, सिद्धि सिंह ने बेंदी से, दुर्जन सिंह ने जालिम से, जलेश्वर लोहरा ने तरवाडीह से, रंगिया देवी ने सासंग से, सुनैना देवी ने पेशरार से, सुमित्रा देवी ने पोचरा से, नंदकिशोर सिंह ने परसही से, तैरस तिग्गा ने सासंग से, प्रमीला सिंह व जगनारायण सिंह ने परसही से, भुनेश्वर उरांव ने सासंग से, कलावती देवी ने बंदी से, प्रकाश उरांव ने तरवाडीह से, मंगू भगत ने मोंगर से, रालो देवी ने नेवाड़ी से, फूलमती कुमारी ने पेशरार से, जगदेव सिंह ने इचाक से, जीदन हेमरोम ने तरवाडीह से, सुनीता देवी ने हठपोचरा से, जुलेश्वर लोहरा ने तरवाडीह से, सबिता देवी ने आरागुंडी, जीतराम उरांव ने डेमू से, परशुराम लोहरा ने परसही से, मीना देवी ने पेशरार से व यशोदा देवी ने डेमू पंचायत से परचा दाखिल किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें