14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मंत्री व अधिकारियों के नाम पर ठगी करनेवाला गिरफ्तार

मंत्री व अधिकारियों के नाम पर ठगी करनेवाला गिरफ्तारखुद को मंत्री व अधिकारियों का परिचित बताता थामैट्रिक पास है बताता है खुद को सिविल इंजीनियरउसके मोबाइल में बड़े नेताओं और अधिकारियों के नंबर बड़े टेंडर मैनेज कराने का करता था दावा लालपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार रांची: राज्य के मंत्री, आला अधिकारी और नेताओं का […]

मंत्री व अधिकारियों के नाम पर ठगी करनेवाला गिरफ्तारखुद को मंत्री व अधिकारियों का परिचित बताता थामैट्रिक पास है बताता है खुद को सिविल इंजीनियरउसके मोबाइल में बड़े नेताओं और अधिकारियों के नंबर बड़े टेंडर मैनेज कराने का करता था दावा लालपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार रांची: राज्य के मंत्री, आला अधिकारी और नेताओं का परिचित बता कर ठगी करने के आरोप में गिरफ्तार अभिजीत राय को बुधवार को जेल भेज दिया गया. उसकी गिरफ्तारी मंगलवार की देर रात लालपुर थाना क्षेत्र से हुई थी. वह मूल रूप से पटना के राजेंद्र नगर का रहने वाला है. वह खुद को मंत्री व अधिकारियों का करीबी बताकर बड़ी कंपनी के ठेकेदारों को करोड़ों का टेंडर मैनेज कराने की बात करता था. वर्तमान में वह हरिओम टावर के समीप किराये के मकान में रहता था. पुलिस ने उसके पास से एक मोबाइल, पांच लाख रुपये का चेक, टेंडर का पेपर, माोबाइल सिम के लिए प्रयोग में लाया गया फरजी डॉक्यूमेंट बरामद किया है. जेल भेजने से पहले पुलिस ने उससे काफी देर तक पूछताछ की. अभिजीत ने पुलिस को बताया कि वह किसी अधिकारी, मंत्री का परिचित नहीं है. उसकी मां बिहार में बिजली विभाग में कर्मी है. वह रांची में रहकर नौकरी की तलाश कर रहा था. कम समय में अधिक आमदनी के लिए वह ठगी करने लगा. अभिजीत ने बताया कि वह जिस मोबाइल नंबर से बड़ी कंपनी के ठेकेदारों को करोड़ों का टेंडर मैनेज कराने की बात करता था. वह उसने रिंटू साहू के नाम पर फरजी तरीके से लिया था. वह अभिषेक नामक एक युवक के जरिये मुख्यमंत्री सचिवालय के एक व्यक्ति से मिल चुका है. लेकिन उसने कुछ काम नहीं कराया था. उसने कई अधिकारियों से मिलने का समय भी लिया था. घटना को लेकर अभिजीत कुमार के खिलाफ पुलिस मुख्यालय स्पेशल ब्रांच के दारोगा रंधीर कुमार की शिकायत पर केस दर्ज किया गया है. स्पेशल ब्रांच के सहयोग से पकड़ा गया अभिजीत स्पेशल ब्रांच के अधिकारियों को अभिजीत के बारे जानकारी मिली थी कि वह झारखंड में चल रहे विकास कार्यों का ठेका मैनेज कराने के लिए लोगों को फोन करता था. वह खुद को राज्य के बड़े नेताओं और अधिकारियों का परिचित बताता था. स्पेशल ब्रांच की ओर से अभिजीत के बारे जानकारी एकत्र करने के लिए स्पेशल ब्रांच के दारोगा रंधीर कुमार को लगाया गया था. रंधीर कुमार मंगलवार की रात लालपुर थाना पहुंचे. उन्होंने इसकी जानकारी लालपुर थाना प्रभारी अनिमेष गुप्ता को भी दी. उसे पकड़ने के लिए एक टीम का गठन किया गया. अभिषेक के जरिये अभिजीत को फोन कर बुलाया गया. इसके बाद पुलिस ने उसे पकड़ लिया. घर लेने के लिए भी झूठ का सहाराअभिजीत ने बताया कि उसे किराया पर फ्लैट नहीं मिल रहा था. उसने मकान मालिक को बताया कि वह पेशे से सिविल इंजीनियर है. तब उसे फ्लैट मिला. अभिजीत ने बताया कि वह मैट्रिक पास है. मात्र दो माह से वह ठगी के पेशे में है. अभी तक वह किसी को ठगी का शिकार नहीं बना सका है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें