जिला आरक्षण रोस्टर से हाइस्कूल शिक्षक नियुक्ति फ्लैग : डीइओ को एक माह में रोस्टर क्लीयर करने का निर्देश राज्य से जिला हुअा उच्च विद्यालय के शिक्षकों का सेवा कैडर राजकीय, राजकीयकृत, प्रोजेक्ट व अपग्रेड हाइस्कूल में होगी नियुक्ति सभी कोटि के उच्च विद्यालय के शिक्षकों को मिला कर एक कैडर संवाददाता रांची. राज्य के उच्च विद्यालय में शिक्षकों की नियुक्ति जिला अारक्षण रोस्टर से होगी़ राज्य में अब तक शिक्षकों की नियुक्ति राज्य आरक्षण रोस्टर के आधार पर होता था़ हाइस्कूल के शिक्षकाें के कैडर को राज्य से जिला करने के प्रस्ताव को कैबिनेट से स्वीकृित मिल गयी है़ उच्च विद्यालय शिक्षक नियुक्ति नियमावली 2015 को कैबिनेट से स्वीकृित मिलने के बाद शिक्षा विभाग ने नियुक्ति की तैयारी शुरू कर दी है़ शिक्षा सचिव आराधना पटनायक ने सभी जिलों के जिला शिक्षा पदाधिकारी को आरक्षण रोस्टर क्लीयर करने का निर्देश दिया है़ जिला शिक्षा पदाधिकारी को एक माह के अंदर रोस्टर क्लीयर करने को कहा गया है़ शिक्षकों की नियुक्ति कर्मचारी चयन आयोग के द्वारा की जायेगी. जिलों से आरक्षण रोस्टर क्लीयर होने के बाद नियुक्ति का प्रस्ताव एसएससी को भेजा जायेगा़ उच्च विद्यालय शिक्षक नियुक्ति नियमावली 2015 को कैबिनेट से स्वीकृित मिलने के बाद राज्य में सभी कोटि के उच्च विद्यालय के शिक्षकों का कैडर एक हो गया़ राज्य में वर्तमान में राजकीय, राजकीयकृत, प्रोजेक्ट व अपग्रेड चार कोटि के उच्च विद्यालय है़ं अब सभी कोटि के उच्च विद्यालय के शिक्षकों का संवर्ग एक हो गया़ 500 अंकों की होगी परीक्षा शिक्षक नियुक्ति परीक्षा 500 अंकों की होगी़ प्रथम पत्र में 200 अंकों की सामान्य ज्ञान की परीक्षा होगी, जबकि द्वितीय पत्र में 300 अंकों के संबंधित विषय की परीक्षा होगी़ सामान्य ज्ञान में 33 प्रतिशत अंक लाने के बाद भी दूसरे पत्र की जांच होगी़ दूसरे पत्र में 50 प्रतिशत अंक क्वालीफाइंग होगा. अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थियों के लिए न्यूनतम अंक 45 प्रतिशत होगा़ इन विषयों में होगी नियुक्ति उच्च विद्यालय में लगभग 13 हजार शिक्षकों की नियुक्ति होगी़ जिन विषयों में शिक्षकों की नियुक्ति होगी, उनमें हिंदी, अंगरेजी, संस्कृत, उर्दू, जीव विज्ञान, गणित, भूगोल, अर्थशास्त्र, इतिहास, नागरिक शास्त्र, फारसी, अरबी, संताली, उड़िया, मुंडारी, हो, उरांव, खड़िया, खोरठा, नागपुरी, कुरमाली, पंचपरगनिया, बांग्ला, गृहविज्ञान, वाणिज्य, संगीत, शरीरिक शिक्षक शामिल है़ं 75 फीसदी पद पर सीधी नियुक्ति शिक्षक नियुक्ति में 75 प्रतिशत पद पर ही सीधी नियुक्ति होगी़ 25 प्रतिशत पद सरकारी प्राथमिक व मध्य विद्यालय में पूर्व से कार्यरत योग्यताधारी शिक्षकों के लिए आरक्षित रहेगा़ शिक्षकों को भी नियुक्ति प्रक्रिया में शामिल होना होगा़ सरकारी प्रारंभिक विद्यालय में कार्यरत शिक्षकों को उम्र सीमा में पांच वर्ष की छूट दी जायेगी़ स्थापनाकाल से नहीं हुई है नियुक्ति राज्य में 184 प्रोजेक्ट उच्च विद्यालय में स्थापना काल से शिक्षकों की नियुक्ति नहीं हुई है़ इनमें 110 प्रोजेक्ट विद्यालय वर्ष 1981-82 व 74 विद्यालय 1984-85 के हैं. इन विद्यालयों में स्थापना काल से ही शिक्षकों की नियुक्ति नहीं हुई है़ इसके अलावा राज्य के राजकीय उच्च विद्यालय में 31 वर्ष से शिक्षकों की नियुक्ति नहीं हुई है़ \\\\B
जिला आरक्षण रोस्टर से हाइस्कूल शक्षिक नियुक्ति
जिला आरक्षण रोस्टर से हाइस्कूल शिक्षक नियुक्ति फ्लैग : डीइओ को एक माह में रोस्टर क्लीयर करने का निर्देश राज्य से जिला हुअा उच्च विद्यालय के शिक्षकों का सेवा कैडर राजकीय, राजकीयकृत, प्रोजेक्ट व अपग्रेड हाइस्कूल में होगी नियुक्ति सभी कोटि के उच्च विद्यालय के शिक्षकों को मिला कर एक कैडर संवाददाता रांची. राज्य के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement