13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हजारीबाग घटना की न्यायिक जांच हो : वामदल

हजारीबाग घटना की न्यायिक जांच हो : वामदल एसपी को हटाने की मांगएसपी ने नहीं उठाया फोन : मेहतावरीय संवाददातारांची : हजारीबाग के पूर्व सांसद सह भाकपा नेता भुवनेश्वर मेहता ने कहा कि छड़वा डैम मैदान में घटी घटना की न्यायिक जांच होनी चाहिए. पूरी घटना एक साजिश का परिणाम है. इसका माहौल पहले ही […]

हजारीबाग घटना की न्यायिक जांच हो : वामदल एसपी को हटाने की मांगएसपी ने नहीं उठाया फोन : मेहतावरीय संवाददातारांची : हजारीबाग के पूर्व सांसद सह भाकपा नेता भुवनेश्वर मेहता ने कहा कि छड़वा डैम मैदान में घटी घटना की न्यायिक जांच होनी चाहिए. पूरी घटना एक साजिश का परिणाम है. इसका माहौल पहले ही बनाया गया था. घटना के समय आयोजन स्थल पर मौजूद रहे श्री मेहता ने कहा कि जब माहौल बिगड़ने लगा तो उन्होंने एसपी को फोन भी लगाया था. लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया. इससे एक दिन पहले भी एक पक्ष की ओर से माहौल खराब करने की तैयारी को लेकर एसपी को सूचना दी गयी थी. इसके बावजूद मुहर्रम मेला स्थल पर मात्र कुछ पुलिस के जवान तैनात किये गये थे. एसपी और डीसी वहां नहीं थे. जबकि इससे पूर्व के सभी मेला में डीसी-एसपी स्वयं मौजूद रहकर लोगों का हौसला बढ़ाते थे. श्री मेहता रविवार को राजधानी में वामदलों के साथ बैठक के बाद प्रेस से बातें कर रहे थे. श्री मेहता ने कहा कि पिछले तीन-चार दिनों से हजारीबाग के कई इलाकों में कुछ ना कुछ बात को लेकर विवाद चल रहा था. प्रशासन ने इसे गंभीरता से नहीं लिया. इसी का परिणाम छड़वा डैम के मुहर्रम मेला की घटना है. उन्होंने सरकार से मृतक बहादुर शाह जफर के परिजनों को 10 लाख रुपये मुआवजा देने की मांग की है. घायलों का इलाज सरकारी खर्च से कराने की मांग भी सरकार से की है. आज घटना स्थल जायेगा प्रतिनिधिमंडल वाम दलों का एक प्रतिनिधिमंडल सोमवार को हजारीबाग घटना स्थल पर जायेगा. वहां प्रभावित परिवार से भी मिलेगा. लौटने के बाद मुख्यमंत्री से मुलाकात कर राज्य में बने माहौल को सुधारने का आग्रह किया जायेगा. धर्म के नाम पर हो रहे ध्रुवीकरण को रोकने की मांग की जायेगी. एक जन अभियान भी चलाया जायेगा. माकपा के राज्य सचिव गोपीकांत बख्शी ने कहा कि राजनैतिक उद्देश्य साधने के लिए ऐसा किया जा रहा है. माले के भुवनेश्वर केवट ने कहा कि महंगाई, भ्रष्टाचार जैसे मूल मुद्दे से भटकाने के लिए एक साजिश के तहत ऐसा किया जा रहा है. बैठक की अध्यक्षता मिथिलेश सिंह ने की. इसमें मासस, अारएसपी, एसयूसीआइ, भाकपा, माकपा तथा माले के प्रतिनिधियों ने भी हिस्सा लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें