11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कल्याणपुर में जुलूस निकला

कल्याणपुर में जुलूस निकलाफोटो 24डालपीएच 16कैपसन: कल्याणपुर नवयुवक कमेटी जुलूस के साथमेदिनीनगर. नवयुवक कमेटी गौसिया मदरसा कल्याणपुर के खलिफा असगर मियां व सदर मोहम्मद नौशाद के नेतृत्व में धर्म का झंडा व सिपड़ के साथ जुलूस निकाला गया. सदिक मंजिल के पास जुलूस का मिलान के बाद वापस कल्याणपुर हो गया. जुलूस के पूर्व कल्याणपुर […]

कल्याणपुर में जुलूस निकलाफोटो 24डालपीएच 16कैपसन: कल्याणपुर नवयुवक कमेटी जुलूस के साथमेदिनीनगर. नवयुवक कमेटी गौसिया मदरसा कल्याणपुर के खलिफा असगर मियां व सदर मोहम्मद नौशाद के नेतृत्व में धर्म का झंडा व सिपड़ के साथ जुलूस निकाला गया. सदिक मंजिल के पास जुलूस का मिलान के बाद वापस कल्याणपुर हो गया. जुलूस के पूर्व कल्याणपुर मीडिल स्कूल के पास पगड़ी पोशी की रस्म अदा की गयी. कार्यक्रम में कल्याणपुर के समाजसेवी सुदेश्वर चौधरी, सुरेश चौधरी, अशोक चौधरी, भोला चौधरी, कमेटी के रजमुदीन मियां, सराज मियां, मुन्ना मियां, असलम मियां, जमालुद्दीन मियां, कमरुद्दीन मियां को सहित कई लोगों की पगड़ी पोशी की गयी. मौके पर सुदेश्वर चौधरी ने कहा कि आपसी भाईचारा के साथ एक दूसरे के पर्व मनाने की पंरपरा रही है. यहां हिंदूू व मुसलिम एकता के मिसाल है. खलिफा असगर मियां ने कहा कि आपसी मिल्लत व भाईचारगी के साथ पर्व मनाते रहे है. जुलूस में सद्दाम हुसैन, नसरुद्दीन मियां, मोहम्मद वोस्ताज, कृष्णा चौधरी उर्फ लालो सहित कई लोग सक्रिय रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें