14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

20 हजार घूस लेते पंचायत सेवक गिरफ्तार

20 हजार घूस लेते पंचायत सेवक गिरफ्तार हजारीबागसहयोगी महेंद्र यादव भी किया गया गिरफ्तार कटकमसांडी प्रखंड की डांटो पंचायत का मामला 19हैज18 में- गिरफ्तार पंचायत सेवक व सहयोगी महेंद्र यादव. कटकमसांडी. कटकमसांडी प्रखंड की डांटो पंचायत के पंचायत सेवक शिवकुमार प्रसाद और उसके सहयोगी महेंद्र यादव को सोमवार को निगरानी की टीम ने 20 हजार […]

20 हजार घूस लेते पंचायत सेवक गिरफ्तार हजारीबागसहयोगी महेंद्र यादव भी किया गया गिरफ्तार कटकमसांडी प्रखंड की डांटो पंचायत का मामला 19हैज18 में- गिरफ्तार पंचायत सेवक व सहयोगी महेंद्र यादव. कटकमसांडी. कटकमसांडी प्रखंड की डांटो पंचायत के पंचायत सेवक शिवकुमार प्रसाद और उसके सहयोगी महेंद्र यादव को सोमवार को निगरानी की टीम ने 20 हजार रुपये घूस लेते रंगे हाथ पकड़ा. पंचायत सेवक ने पंचायत भवन के ठेकेदार श्यामसुंदर सिंह से रिश्वत मांगी थी. क्या है मामलानवनिर्मित डांटो पंचायत भवन का हैंडओवर लेने के लिए पंचायत सेवक शिव कुमार प्रसाद ने ठेकेदार श्याम सुंदर सिंह से 50 हजार रुपये रिश्वत मांगी थी. 20 हजार रुपये में सौदा तय हुआ. इसकी शिकायत संवेदक ने निगरानी कोषांग में की. डीएसपी प्राण रंजन ने मामले को जांच सही पाये जाने पर टीम गठित की. सोमवार को गठित निगरानी टीम ने पंचायत सेवक और उसके सहयोगी को घूस लेते रंगे हाथ पकड़ लिया. टीम में इंस्पेक्टर इंदु भूषण ओझा, कलामुउद्दीन खान, सीपी नारायण एवं सशस्त्र पुलिस बल साथ शामिल थे. पंचायत सेवक शिव कुमार प्रसाद रामगढ़ जिले के हेसालौंग गिद्दी का रहनेवाला है. जबकि महेंद्र यादव डांटोखुर्द गांव का रहनेवाला है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें