जूता-मोजा के लिए 31 तक खोलें बच्चों का खाता शिक्षा परियोजना ने सभी जिलों को भेजा पैसा बच्चों को कॉपी, पेंसिल, बॉक्स, बैग भी मिलेंगेसंवाददाता रांची. सरकारी स्कूलों में पढ़नेवाले कक्षा आठ तक के बच्चों को 31 अक्तूबर तक बैंक खाता खोलने का निर्देश दिया गया है़ इसके लिए जिलों में विशेष अभियान चलाने को कहा गया है़ रांची में 26 से 31 अक्तूबर तक बैंक खाता खोलने का अभियान चलाया जायेगा़ कक्षा एक से पांच तक लगभग 49 लाख बच्चों को सरकार की ओर से नि:शुल्क स्कूल किट दिया जायेगा़ बच्चों को जूता-मोजा, कॉपी, बैग, पेंसिल, बॉक्स व अन्य सामान दिये जायेंगे़ इसके लिए पैसा सीधे बच्चों के बैंक खाता में देने का निर्णय लिया गया है़ शिक्षा विभाग ने बच्चों के बैंक खाता खोलने के संबंध में सभी जिला शिक्षा अधीक्षक से रिपोर्ट मांगी थी़ जिलों में लगभग 20 से 25 प्रतिशत बच्चों का खाता नहीं खुलने की बात कही गयी है़ खाता खुलने के बाद बच्चों के खाते में स्कूल किट के लिए राशि भेजी जायेगी़ कक्षा एक से पांच तक के प्रति बच्चा को 590 रुपये व कक्षा छह से आठ तक लिए प्रति बच्चा को 715 रुपये दिये जायेंगे. कक्षा एक से पांच के बच्चे को पांच कॉपी के लिए 100, पांच पेंसिल/ पेन के लिए 50 रुपये, इरेजर, सार्पनर/ बॉक्स के लिए 30 रुपये, एक स्कूल बैंग के लिए 150 रुपये व जूता-मोजा के लिए 260 रुपये दिये जायेंगे. कक्षा छह से आठ के बच्चे कक्षा छह से आठ के बच्चे को 10 कॉपी के लिए 200, पांच पेंसिल/ पेन के लिए 75 रुपये, इरेजर, सार्पनर/बॉक्स के लिए 30 रुपये, एक स्कूल बैंग के लिए 150 रुपये व जूता-मोजा के लिए 260 रुपये दिये जायेंगे. झारखंड शिक्षा परियोजना द्वारा इसके लिए राशि जिलों को भेज दी गयी है़
BREAKING NEWS
जूता-मोजा के लिए 31 तक खोलें बच्चों का खाता
जूता-मोजा के लिए 31 तक खोलें बच्चों का खाता शिक्षा परियोजना ने सभी जिलों को भेजा पैसा बच्चों को कॉपी, पेंसिल, बॉक्स, बैग भी मिलेंगेसंवाददाता रांची. सरकारी स्कूलों में पढ़नेवाले कक्षा आठ तक के बच्चों को 31 अक्तूबर तक बैंक खाता खोलने का निर्देश दिया गया है़ इसके लिए जिलों में विशेष अभियान चलाने को […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement