भारत देश एकता की मिसाल : मो फैज1 प्रवचन करते मो फैज खान फोटो–2– उपस्थित विधायक व श्रद्धालु फोटेा–3– उपस्थित डीसी, व अन्य पदाधिकारीबालूमाथ. भारत देश सौहार्द्र की मिसाल है. यहां काशी के मंदिर में मो उसमान की शहनाई बजती है, तो कहीं हिंदुअों की दान में दी गयी जमीन पर मसजिद बनायी गयी है. यह बातें दुर्गा मंडप में आयोजित दिव्य गो कथा के तीसरे दिन प्रवचनकर्ता मो फैज खान ने कही. उन्होंने कहा कि पर्व-त्योहार पर बलि देने की प्रथा बंद कर स्वार्थ की बलि देने की जरूरत है. आज समाज में महिलाओं को डायन-बिसाही के आरोप में प्रताड़ित किया जाता है. इसके प्रति लोगों को जागरूक करने की जरूरत है. मो फैज ने कहा कि लोग घर में सिर्फ एक गाय रख लें, तो उनके घर में बुरा साया नहीं आयेगा. इससे पूर्व मनिका विधायक हरिकृष्ण सिंह एवं पूजा समिति के अध्यक्ष रवि सिंह ने दीप जला कर कार्यक्रम का उदघाटन किया. मौके पर विधायक ने कहा कि मो फैज बधाई के पात्र हैं, जिन्होंने गो माता की महिमा की जानकारी दी. गोशाला खोलने की योजना सराहनीय है. लातेहार उपायुक्त बालमुकुंद झा, उप विकास आयुक्त शकील जब्बार, सीओ धीरज कुमार ठाकुर, बीडीओ अर्जुन राम, थाना प्रभारी अजय कुमार ने भी कथा वाचक मो फैज से मिले. इस सराहनीय कार्य के लिए बधाई दी. इस अवसर पर पूर्व विधायक बालजीत राम, पप्पू सिन्हा, आशीष कुमार, भानु सिन्हा, रामजतन साहू, रामजी सिंह, शैलेश सिंह, बमभोला, रंजय सिंह, विनय कुमार, गुड्डू कुमार, सागर राम समेत काफी संख्या में लोग मौजूद थे.
BREAKING NEWS
भारत देश एकता की मिसाल : मो फैज
भारत देश एकता की मिसाल : मो फैज1 प्रवचन करते मो फैज खान फोटो–2– उपस्थित विधायक व श्रद्धालु फोटेा–3– उपस्थित डीसी, व अन्य पदाधिकारीबालूमाथ. भारत देश सौहार्द्र की मिसाल है. यहां काशी के मंदिर में मो उसमान की शहनाई बजती है, तो कहीं हिंदुअों की दान में दी गयी जमीन पर मसजिद बनायी गयी है. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement