13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आवासीय वद्यिालयों में शक्षिकों की प्रतिनियुक्ति समाप्त

आवासीय विद्यालयों में शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति समाप्तवरीय संवाददाता, रांची.कल्याण विभाग ने राज्य के अावासीय विद्यालयों में प्रतिनियुक्ति पर कार्यरत सभी स्नातक प्रशिक्षित एवं मैट्रिक, इंटर प्रशिक्षित शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति समाप्त कर दिया है. साथ ही पूर्व प्रतिनियुक्त शिक्षकों को अपने मूल पदस्थापित विद्यालय में वापस करने का निर्देश दिया है. आदेश में कहा गया है […]

आवासीय विद्यालयों में शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति समाप्तवरीय संवाददाता, रांची.कल्याण विभाग ने राज्य के अावासीय विद्यालयों में प्रतिनियुक्ति पर कार्यरत सभी स्नातक प्रशिक्षित एवं मैट्रिक, इंटर प्रशिक्षित शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति समाप्त कर दिया है. साथ ही पूर्व प्रतिनियुक्त शिक्षकों को अपने मूल पदस्थापित विद्यालय में वापस करने का निर्देश दिया है. आदेश में कहा गया है कि यदि किसी उच्च विद्यालय में प्रधानाध्यापक का पद रिक्त है, तो वहां पर उसी विद्यालय के वरीय शिक्षक (कम से कम स्नातक प्रशिक्षित) को कार्यकारी व्यवस्था के तहत प्रभारी प्रधानाध्यापक नियुक्त किया जा सकता है. इससे पहले विभागीय अनुमोदन लेने की बात कही गयी है. विभाग ने अावासीय विद्यालयों में योग्यताधारी बेरोजगार युवक, युवतियों से अंशकालीन सेवा प्राप्त करने के लिए उपरोक्त आदेश जारी किया है. आदेश की प्रति सभी उपायुक्त, कल्याण विभाग के उपनिदेशक, परियोजना निदेशक, आइटीडीए और विशिष्ट पदाधिकारी पहाड़िया कल्याण साहेबगंज और दुमका को भेज दी गयी है. भाजयुमो के प्रदेश अध्यक्ष रमाकांत महतो ने शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति पर सवाल उठाते हुए विभाग में शिकायत की थी. साथ ही इन विद्यालयों में बेरोजगार युवकों की बहाली के लिए प्रक्रिया शुरू करने का आग्रह किया था. इन्होंने आवासीय विद्यालयों में ट्यूटर के नाम पर स्टूडेंट्स से राशि की वसूलने का भी आरोप लगाया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें