12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शक्ति से ही जीवन की सार्थकता : बालेंदु

शक्ति से ही जीवन की सार्थकता : बालेंदुआरएसएस ने मनाया विजयादशमी उत्सवशहर में किया पथ संचलनशस्त्रों की हुई पूजाफोटो- सैकत नेट से प्रतिनिधि, मेदिनीनगर.राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने विजयादशमी उत्सव मनाया. इस अवसर पर रेड़मा ठाकुरबाड़ी परिसर से संघ के स्वयंसेवकों ने पथ संचलन शुरू किया. रेड़मा चौक होते हुए शहर के मुख्य मार्गों का भ्रमण […]

शक्ति से ही जीवन की सार्थकता : बालेंदुआरएसएस ने मनाया विजयादशमी उत्सवशहर में किया पथ संचलनशस्त्रों की हुई पूजाफोटो- सैकत नेट से प्रतिनिधि, मेदिनीनगर.राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने विजयादशमी उत्सव मनाया. इस अवसर पर रेड़मा ठाकुरबाड़ी परिसर से संघ के स्वयंसेवकों ने पथ संचलन शुरू किया. रेड़मा चौक होते हुए शहर के मुख्य मार्गों का भ्रमण किया गया. इसके बाद जिला स्कूल के मैदान में सभा हुई. ध्वजारोहण के बाद शस्त्र की पूजा की गयी. कार्यक्रम की अध्यक्षता सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक सत्यनारायण तिवारी व संचालन जिला कार्यवाह शशि कुमार ने किया. मौके पर मुख्य वक्ता के रूप में संघ के प्रांत संपर्क प्रमुख बालेंदु शेखर त्रिपाठी मौजूद थे. श्री त्रिपाठी ने कहा कि जीवन की सार्थकर्ता के लिए शक्ति की जरूरत होती है. उसी व्यक्ति का जीवन का सार्थक होता है, जिसके पास शक्ति होती है. ऋषियों की धरोहर तथा श्रेष्ठतम आर्य संस्कृति को भू-मंडल में पुनजीर्वित करने के लिए शक्ति संपन्न होना होगा. उन्होंने कहा कि भारत को जगतगुरु बनाने के लिए संघ निरंतर एक घंटे की शाखा के माध्यम से प्रयासरत है. उन्होंने कहा कि संघ अपनी शक्ति से किसी को डराना नहीं चाहती है, लेकिन किसी से डरेगी भी नहीं और हिंदू समाज को डरने भी नहीं देगी. कई बार विदेशी शक्तियां भारत पर आक्रमण की, लेकिन भारत आज भी अपने मूल रूप में है. उन्होंने कहा कि इसाई मिशनरिया जब जान गये कि तलवार के माध्यम से यहां के लोगों मे परिवर्तन नहीं लाया जा सकता है. तो वह अन्य माध्यम से लोगो को प्रभावित करने का काम किया. उन्होंने कहा कि हमें अपनी शक्ति व क्षमता को बढ़ाना होगा, तभी हम देश को परम वैभव के चोटी पर ले जा सकते हैं. कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक सत्यनारायण तिवारी ने कहा कि मां देवी दुर्गा शक्ति के स्रोत हैं. संघ के स्वयंसेवक शक्ति की देवी मां दुर्गा से प्राप्त शक्ति को विशाल भारत को विश्वभाल पर चमकाने के लिए अग्रसर हैं. इस मौके पर जिला संघ चालक दिनेश कश्यप, नगर संघ चालक राजेश, श्यामनारायण दुबे, विभाकर नारायण पांडेय, कामेश्वर कुशवाहा, अमित तिवारी, सुरेंद्र, ओमप्रकाश, मनीष वर्णवाल, श्यामा द्विवेदी, अजय तिवारी, परशुराम ओझा, मंगल सिंह, अरविंद सिंह सहित कई लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें