कन्या भ्रूण हत्या समाज के लिए कलंक : रामायणी सुदना में श्रीराम चरित मानस नवाह्न परायणमेदिनीनगर. सदर प्रखंड के सुदना स्थित श्री तुलसी मानस मंदिर परिसर में श्रीराम चरित मानस नवाह्न परायण पाठ महायज्ञ सह दुर्गा पूजा महोत्सव का 33 वां अधिवेशन चल रहा है. गुरुवार की शाम जालौन से आये मानस रसाल रामजी रामायणी,मानस माधुरी अखिलेश्वरी व भजन सम्राट विनोद पाठक ने मानस के प्रसंग के अनुसार श्री सीताराम विवाह की चर्चा की. उन्होंने वर्तमान समय में दहेज प्रथा व कन्या भ्रूण हत्या को समाज के लिए कलंक बताया. कहा कि भारतवर्ष में नारियों की नारियों की पूजा की परंपरा रही है. मां दुर्गा, मां काली, पार्वती, माता सीता, मां सरस्वती, मां लक्ष्मी आदि देवियों की आज भी पूजा लोग बड़ी श्रद्धा के साथ करते हैं. शक्ति, धन व ज्ञान के लिए इन देवियों की पूजा की जाती है. मगर वर्तमान में सति सावित्री स्वरूपा नारियों को प्रताड़ित किया जा रहा है.आदर्श विवाह को बढ़ावा देने की जरूरतफोटो: 16 डालपीएच-10पोलपोल. सदर प्रखंड के पोलपोल बाजार में आयोजित श्रीराम चरित मानस नवाह्न परायण पाठ महायज्ञ में मानस कोकिला नीलम शास्त्री ने श्रीसीता राम विवाह प्रसंग की मार्मिक ढंग से चर्चा की. कहा कि प्रभु श्रीराम ने माता जानकी के साथ आदर्श विवाह किया था. इस परंपरा को कायम रखने की जरूरत है. जब प्रभु श्रीराम के संदेश के रूप में समाज के युवा आदर्श विवाह को आगे बढ़ायेंगे, तो दहेज प्रथा व कन्या भ्रूण हत्या जैसे कोढ़ स्वत: समाप्त हो जायेंगे. इधर पोखराहा के देवी मंडप परिसर में शारदीय नवरात्र प्रवचन के क्रम में अयोध्या से आये अमर बापू ने कहा कि प्रभु श्रीराम के आदर्श व गुण को अपनाने की जरूरत है. माता सीता के गुणों को समाज की महिलाएं धारण करेंगी, तो परिवार बिखरने से बचेगा. वहीं जब समाज के पुरुष वर्ग के लोग जब श्री राम के गुण को धारण करेंगे, तो समाज में समरसता आयेगी.नारी को मान-सम्मान देने की जरूरतफोटो-16 डालपीएच-11पाटन. प्रखंड के किशुनपुर मौर्याटांड़ में बाबा क्लब द्वारा आयोजित शारदीय नवरात्र प्रवचन चल रहा है. मानस माधुरी पुष्पा उपाध्याय ने प्रवचन के दौरान श्रीसीताराम विवाह प्रसंग की चर्चा की. उन्होंने कहा कि भारतीय संस्कृति के अनुसार जब समाज में नारियों को सम्मान मिलेगा, तभी समाज सही दिशा में संचालित होगा. वर्तमान समय में नारियों को प्रताड़ित किया जा रहा है. यही कारण है कि परिवार बिखर रहा है और समाज में अशांति फैल रही है. जरूरत है प्रभु श्रीराम और माता जानकी के गुणों को धारण करने की.
BREAKING NEWS
कन्या भ्रूण हत्या समाज के लिए कलंक : रामायणी
कन्या भ्रूण हत्या समाज के लिए कलंक : रामायणी सुदना में श्रीराम चरित मानस नवाह्न परायणमेदिनीनगर. सदर प्रखंड के सुदना स्थित श्री तुलसी मानस मंदिर परिसर में श्रीराम चरित मानस नवाह्न परायण पाठ महायज्ञ सह दुर्गा पूजा महोत्सव का 33 वां अधिवेशन चल रहा है. गुरुवार की शाम जालौन से आये मानस रसाल रामजी रामायणी,मानस […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement