मलेरिया पर काबू के लिए सात टीम गठित14 चांद 2 : मलेरिया नियंत्रण समिति के क्षेत्रीय प्रभारी व अन्य. क्षेत्रीय मलेरिया पदाधिकारी ने प्रभावित गांव का दौरा किया.चंदवा. प्रखंड में मलेरिया की रोकथाम को लेकर सात टीम बनायी गयी है. इन टीमों को प्रभावित गांव भेज दिया गया है. बुधवार को क्षेत्रीय मलेरिया पदाधिकारी डॉ शिव शंकर हरिजन (रांची) चंदवा पहुंचे. प्रभावित गांव का दौरा किया. सीएचसी के प्रभारी डॉ हरेन चंद्र महतो से जानकारी ली. उनके साथ विनय कुमार राज्य मलेरिया सलाहकार रांची व क्षेत्रीय मलेरिया कार्यालय रांची के वीएन विद्यार्थी भी थे. सिविल सर्जन डॉ काला चांद मुंडा के निर्देश पर सात टीम बनायी गयी. अगले आदेश तक टीम प्रभावित गांव में रहेगी. सीएचसी बालूमाथ के डॉ अशोक कुमार ओड़ेया व धनंजय भगत प्रयोगशाला प्रावैधिक सदर अस्पताल लातेहार को स्वास्थ्य उपकेंद्र हेसला, संबंधित केंद्र, भरी टोला एवं अन्य गांव में स्वास्थ्य सेवा देने हेतु प्रतिनियुक्ति की गयी है. सीएचसी बालूमाथ के डॉ सुरेश राम व संजय कुमार प्रयोगशाला प्रावैधिक बालूमाथ को स्वास्थ्य उपकेंद्र निंद्रा, ढ़ोंटी व संबंधित केंद्र व अन्य ग्राम, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हेरहंज के डॉ अशोक कुमार व संदीप कुमार प्रयोगशाला प्रावैधिक सीएचसी बालूमाथ को डुमारो पंचायत के बरटोली ग्राम तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मुरूप के डॉ अजय भगत व अमरेंद्र कुमार प्रयोगशाला प्रावैधिक सदर अस्पताल लातेहार को कामता पंचायत के विभिन्न ग्राम में प्रतिनियुक्ति की गयी है. प्रभारी श्री महतो ने बताया कि टीम प्रभावित गांव पहुंच गयी है. पीड़ितों का इलाज जारी है. पर्याप्त मात्रा में दवा व किट उपलब्ध करा दिया गया है. जल्द ही कम होगा मलेरिया का प्रकोपक्षेत्रीय मलेरिया पदाधिकारी रांची डॉ शिव शंकर ने कहा कि इलाके में जल्द ही मलेरिया का प्रकोप कम होगा. सात टीम बना कर प्रभावित गांव में इलाज जारी है. अस्पताल में पर्याप्त मात्रा में दवा उपलब्ध करा दी गयी है. मलेरिया विभाग का माइक्रोस्कोप खराब है. इसे ठीक कर जल्द सीएचसी को उपलब्ध कराया जायेगा. उन्होंने बताया कि ढोंटी में डीडीटी का छिड़काव कर दिया गया है. भरी टोला में छिड़काव जारी है. पूरे गांव-टोला में डीडीटी का छिड़काव होगा. फागिंग मशीन मंगायी जा रही है.
BREAKING NEWS
मलेरिया पर काबू के लिए सात टीम गठित
मलेरिया पर काबू के लिए सात टीम गठित14 चांद 2 : मलेरिया नियंत्रण समिति के क्षेत्रीय प्रभारी व अन्य. क्षेत्रीय मलेरिया पदाधिकारी ने प्रभावित गांव का दौरा किया.चंदवा. प्रखंड में मलेरिया की रोकथाम को लेकर सात टीम बनायी गयी है. इन टीमों को प्रभावित गांव भेज दिया गया है. बुधवार को क्षेत्रीय मलेरिया पदाधिकारी डॉ […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement