11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आदिवासियों रैयतों को नहीं दी नौकरी

आदिवासियों रैयतों को नहीं दी नौकरी – बीसीसीएल के मुकुंदा ओपेन कास्ट प्रोजेक्ट के लिए अधिग्रहित की गयी थी जमीन 378 एकड़ जमीन- 129 विस्थापितों को दी है नौकरी – 70 एकड़ आदिवासियों की जमीन गयी, जिनमें 55 एकड़ के विस्थापितों को नौकरी मिलनी थी – 30 वर्ष से नौकरी मांग रहे हैं आदिवासीचक्कर काट […]

आदिवासियों रैयतों को नहीं दी नौकरी – बीसीसीएल के मुकुंदा ओपेन कास्ट प्रोजेक्ट के लिए अधिग्रहित की गयी थी जमीन 378 एकड़ जमीन- 129 विस्थापितों को दी है नौकरी – 70 एकड़ आदिवासियों की जमीन गयी, जिनमें 55 एकड़ के विस्थापितों को नौकरी मिलनी थी – 30 वर्ष से नौकरी मांग रहे हैं आदिवासीचक्कर काट रहे हैं आदिवासीबीसीसीएल को जमीन देकर आदिवासी ठगा हुआ महसूस कर रहे है़ं आदिवासी रैयतों ने नौकरी के लिए बीसीसीएल प्रबंधन से लेकर स्थानीय प्रशासन के चक्कर लगा रहे है़ं पर इनकी कोई सुन नहीं रहा है़ आदिवासी रैयतों ने उपायुक्त को पत्र लिख कर भी नौकरी देने की गुहार लगायी है़ बिना नियोजन के बीसीसीएल ने जमीन हस्तांतरित कर दीभूमि अधिग्रहण कानून में के अनुसार, जिस कार्य के लिए जमीन अधिग्रहण किया गया है, उसी प्रयोजन में उसका उपयोग किया जायेगा़ बीसीसीएल ने प्रोजेक्ट की जमीन को झरिया पुनर्वास प्राधिकार को हस्तांतरित कर दिया है़ विस्थापितों को बिना नियोजन दिये ही बीसीसीएल ने जमीन हस्तांतरित की है़ जिन आदिवासियों की जमीन बीसीसीएल ने अधिग्रहित कीखाता संख्या®रकवा एकड़ में®मूल रैयत36®2़ 5 एकड़®भोला मोहली 30®0़ 8 एकड़®पूरन मोहली24®5.13 एकड़®सनातन मांझी37®0.39 एकड़®बड़का हांसदा9®0.95 एकड़®दुर्गा मांझी व अन्य37®2.02 एकड़®लुड़चु मोहली व अन्य37®6़ 795 एकड़® गणेश महली37®1 5 एकड़®हाड़ी राम मोहली व अन्य31®6़ 5 एकड़®रबू मोहली व अन्य35 व 36®3.6®®हराधन मोहली व अन्य13 व 45® 2़.14®जीतू मोहली व अन्य45 व 7®12 एकड़®चुड़का मोहली व अन्य26 व 41® 3़ 5 एकड़®भोला मोहलीआनंद मोहनरांची : बीसीसीएल के मुकुंदा ओपेन कास्ट प्रोजेक्ट के लिए जमीन देनेवाले करीब दर्जन भर आदिवासी परिवारों में से किसी को भी नौकरी नहीं मिल पायी है़ इस प्रोजेक्ट के लिए आदिवासियों की 70 एकड़ जमीन अधिग्रहित की गयी थी़ जिस मौजा से आदिवासियों की जमीन ली गयी थी, उसी मौजा के दूसरे विस्थापित नौकरी कर रहे हैं. 55 एकड़ जमीन के विस्थापितों को मिलनी थी नौकरी इस प्रोजेक्ट के लिए बीसीसीएल ने धनबाद के बलियापुर अंचल के बेलगड़िया मौजा संख्या-151 से 378़ 79 एकड़ जमीन अधिग्रहित की थी़ जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया 1984-85 में पूरा की गयी थी़ बीसीसीएल प्रबंधन ने अधिग्रहित जमीन बदले में 200 लोगों को नौकरी देने की बात कही थी़ पर 129 लोगों को ही नौकरी मिल़ पर 55 एकड़ भूमि के विस्थापितों को नौकरी नहीं मिली़ ये सभी विस्थापित आदिवासी हैं.बीसीसीएल ने जमीन का अधिग्रहण मुकुंदा ओपन कास्ट प्रोजेक्ट के लिए किया था़ अब इसी जमीन को प्रबंधन ने झरिया पुनर्वास प्राधिकार को हस्तांतरित कर दिया है़ हस्तांतरित जमीन पर आवास निर्माण की योजना है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें