17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आरपार की लड़ाई होगी, बाहरियों को नहीं करने देंगे नौकरी : बाबूलाल

आरपार की लड़ाई होगी, बाहरियों को नहीं करने देंगे नौकरी : बाबूलालसवाल कट ऑफ डेट का नहीं, नियोजन का है, झारखंड में जो पला-बढ़ा उसे हक मिलेभाजपा-कांग्रेस नहीं बना सकते हैं नीति, झामुमो की भी नियत नहींसत्ता मिले या ना मिले, झारखंडियों के साथ अन्याय नहीं होने देंगे ब्यूरो प्रमुख, रांचीझाविमो अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने […]

आरपार की लड़ाई होगी, बाहरियों को नहीं करने देंगे नौकरी : बाबूलालसवाल कट ऑफ डेट का नहीं, नियोजन का है, झारखंड में जो पला-बढ़ा उसे हक मिलेभाजपा-कांग्रेस नहीं बना सकते हैं नीति, झामुमो की भी नियत नहींसत्ता मिले या ना मिले, झारखंडियों के साथ अन्याय नहीं होने देंगे ब्यूरो प्रमुख, रांचीझाविमो अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा है कि आने वाले दिनों में वह दो एजेंडे के लिए संघर्ष करेंगे़ विस्थापन और स्थानीयता. इसके लिए वह कोई समझौता नहीं करने वाले है़ं झारखंड के लोगों को शिक्षक, किरानी और चपरासी भी बनने नहीं दिया जा रहा है़ यहां के नौजवानों के हक के लिए वह नियोजन नीति बनाने की मांग को लेकर गांव-गांव जायेंगे़ अब लड़ाई आरपार की होगी़ बाहर से नौकरी पाने वालों को गांव में घुसने नहीं दिया जायेगा़ श्री मरांडी रविवार को प्रभात खबर से बात कर रहे थे़ उन्होंने कहा कि सरकार कोई भी स्पष्ट नीति बनाये़ विरोध कट ऑफ डेट को लेकर नहीं है़ झारखंड में जो पैदा हुआ है, उसे झारखंडी मान ले़ं झारखंड के लोगों को उनका हक मिलना चाहिए़ इसे बाहरी-भीतरी के रूप में नहीं देखना चाहिए़ झारखंड में जो भी पला-बढ़ा है, उसे हक मिलना चाहिए़ बाहर के लोग आ कर यहां के नौजवानों का हक नहीं मार सकते है़ं सरकार स्थानीयता के नाम पर केवल उठक-बैठक करती रही है़ कांग्रेस और भाजपा स्थानीय नीति नहीं बना सकती है़ ये दिल्ली के इशारे पर चलने वाली पार्टी है़ झामुमो की भी नीयत साफ नहीं है़ झामुमो ने कांग्रेस-भाजपा दोनों के साथ सरकार चलायी़ हेमंत सोरेन दो वर्ष तक सीएम रहे, लेकिन कोई नीति नहीं बनायी़ श्री मरांडी ने कहा झारखंड झारखंडियों के हाथ से निकल गया है़ जिसके लिए झारखंड अलग हुआ, अब लोगों को वही नहीं मिल रहा है़ चपरासी, किरानी जैसे पद पर काम नहीं करने दिया जा रहा है़ उन्होंने कहा कि झारखंड में लाखों लोग विस्थापित हुए़ जमीन चली गयी, लेकिन न्याय नहीं मिला़ पुराने लोगों को जब तक न्याय नहीं मिल जाता है, तब तक डैम और बड़े उद्योगों के लिए जमीन अधिग्रहण के नाम पर गरीबों को लूटने नहीं दिया जायेगा़ श्री मरांडी ने कहा कि हमें चिंता नहीं है कि सत्ता मिलेगी या नही़ं हमारा भविष्य यहां की जनता के साथ जुड़ा है़ यहां के लोगों को बचाना है, तो समझौते की राजनीति से काम नहीं चलेगा़ झाविमो अध्यक्ष ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार हो या राज्य में रघुवर दास की सरकार, दोनों ही जमीनी स्तर पर विफल है़ं नरेंद्र मोदी ने मुद्रा बैंक योजना की घोषणा की है़ इसमें कुछ नया नहीं है़ बैंक से ऋण पहले भी मिलते रहे है़ं केंद्र सरकार के पास किसानों के लिए कुछ नया नहीं है़ महंगाई और रोजगार से जैसे तात्कालिक समस्या पर सरकार को कोई ध्यान नहीं है़ जमाखोरी के कारण महंगाई बढ़ी है़ राज्य में भ्रष्टाचार कम होने की बात कही जा रही है, जबकि जमीनी सच्चाई यह नहीं है़ आज भी विकास योजनाओं में पैसे लिये जा रहे है़ं जनता का मामूली काम भी बिना पैसे के नहीं हो रहा है़ उग्रवादियों को लेवी देकर काम करना पड़ रहा है़ राज्य की विधि व्यवस्था की स्थिति भयावह है़ लोहरदगा का उपचुनाव राज्य के लिए टर्निंग प्वाइंट होगाझाविमो अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि लोहरदगा का उपचुनाव राज्य के लिए टर्निंग प्वाइंट होगा़ मैं लोहरदगा के लोगों से कहता हूं कि आप जानें कि आपके हित में नीति बनाने की बात कौन कर रहा है़ झारखंड में कांग्रेस, भाजपा, झामुमो जैसे दल यहां के लोगों के हक की लड़ाई नहीं लड़ सकते है़ं उन्होंने कहा कि झाविमो के कार्यकर्ताओं में पहले निराशा थी, लेकिन धुंध खत्म हो रहा है़ चुनाव में पानी की तरह पैसा बहाने वालों की नहीं चलेगी़ सत्ता में बैठे लोग घांस डालने का काम करते है़ं जनता तय करेगी कि ऐसे लोगों का क्या करना है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें