दुकान में लगी आग, 50 हजार का नुकसान
पांकी(पलामू) : पांकी के कर्पूरी चौक पर सत्येंद्र राम के दुकान में आग लगने से करीब 50 हजार रुपये का नुकसान हो गया. जानकारी के अनुसार सत्येंद्र राम दुकान को बंद कर घर चला गया था. इसी बीच रात्रि में आग लग गयी. रात्री गश्ती में जब पुलिस उक्त मार्ग से गुजर रही थी, तो आग की लपटें देखी. जिसके बाद पुलिस के जवानों ने आग बुझाने का प्रयास किया और इसकी सूचना दुकान के मालिक को दी. दुकान खोले जाने पर यह पाया कि दुकान में रखा फ्रीजर, चना, ठंडा के बोतल आदि जल कर पूरी तरह बरबाद हो चुकी थी.