आजसू के केंद्रीय सचिव ने मांगी सूचना प्रतिनिधि:मेदिनीनगर आजसू के केंद्रीय सचिव विकेश कुमार शुक्ला ने सूचना के अधिकार अधिनियम के तहत 10 बिंदू पर जिला जनसूचना अधिकारी से जानकारी मांगी है. जन सूचना अधिकारी को दिये गये आवेदन में श्री शुक्ला ने चैनपुर के प्रखंड विकास पदाधिकारी के पत्रांक 1495, 22 जुलाई 2015 की प्रति मांगी है. चैनपुर के महुगांवा पंचायत के इंदिरा आवास की सूची एवं प्रतिक्षा सूची के साथ-साथ आवंटन सूची भी मांगी की गयी है. कहा गया है कि इंदिरा आवास की सूची अगर त्रूटीपूर्ण है तो उसके लिए जिम्मेवार कर्मी या पदाधिकारी के नाम उपलब्ध कराये जाये, यदि इंदिरा आवास के आवंटन में त्रूटी हुई है तो उसका क्रियान्वयन किस नियम के तहत हो रहा है, उस नियम की प्रति भी मांगी है. कहा गया है कि चैनपुर के प्रखंड विकास पदाधिकारी श्री तिवारी पर उपायुक्त का निर्देश प्रभावी नहीं है तो वह किसके निर्देश के आलोक में काम करते है? बीडीओ द्वारा किसकी अनुमति से मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत में शिकायतवाद दायर किया है. उसकी प्रति भी उपलब्ध कराया जायेगा. आजसू के केंद्रीय सचिव ने इसके माध्यम से यह भी जानना चाहा है कि क्या ऐसा कोई प्रावधान है, जिसमें किसी व्यक्ति को प्रखंड कार्यालय में जाने में बंदिश है, यदि ऐसा है तो प्रखंड कार्यालय में कौन-कौन व्यक्ति जा सकते हैं और कौन नहीं, इसकी प्रति भी उपलब्ध करायी जाये. जुलाई 2015 से अब तक बीडीओ द्वारा जो टूर किया गया है, उसकी भी प्रति मांगी गयी है.
BREAKING NEWS
आजसू के केंद्रीय सचिव ने मांगी सूचना
आजसू के केंद्रीय सचिव ने मांगी सूचना प्रतिनिधि:मेदिनीनगर आजसू के केंद्रीय सचिव विकेश कुमार शुक्ला ने सूचना के अधिकार अधिनियम के तहत 10 बिंदू पर जिला जनसूचना अधिकारी से जानकारी मांगी है. जन सूचना अधिकारी को दिये गये आवेदन में श्री शुक्ला ने चैनपुर के प्रखंड विकास पदाधिकारी के पत्रांक 1495, 22 जुलाई 2015 की […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement