13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रशासन के रवैये से चांदो के ग्रामीण असंतुष्ट

प्रशासन के रवैये से चांदो के ग्रामीण असंतुष्टप्रतिनिधि, मेदिनीनगर. चैनपुर प्रखंड के चांदो गांव में दुर्गा पूजा को लेकर दो समुदाय के बीच जो विवाद उत्पन्न हुआ था, उस मामले में प्रशासन ने एक समुदाय के लोगों के साथ इंसाफ नहीं किया है. प्रशासन के रवैया से असंतुष्ट एक समुदाय के लोगों ने पलामू उपायुक्त […]

प्रशासन के रवैये से चांदो के ग्रामीण असंतुष्टप्रतिनिधि, मेदिनीनगर. चैनपुर प्रखंड के चांदो गांव में दुर्गा पूजा को लेकर दो समुदाय के बीच जो विवाद उत्पन्न हुआ था, उस मामले में प्रशासन ने एक समुदाय के लोगों के साथ इंसाफ नहीं किया है. प्रशासन के रवैया से असंतुष्ट एक समुदाय के लोगों ने पलामू उपायुक्त से मिल कर सच्चाई से अवगत कराया है. चांदो दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष मंटू प्रसाद, महामंत्री मोहन राम, सचिव देवनारायण गुप्ता, कोषाध्यक्ष दिलीप प्रजापति, उमेश, अरुण, अशोक, संतोष, मनोज सिंह, गिरिजा सिंह, मनु सिंह, अखिलेश, सुनील प्रजापति, विनोद बैठा, पंकज सहित काफी संख्या में लोग आवेदन के साथ उपायुक्त कार्यालय पहुंचे थे. लोगों ने उपायुक्त को बताया कि उनलोगों ने बड़ी श्रद्धा के साथ दुर्गा पूजा आयोजन का निर्णय लिया था. गांव के सभी लोगों का सहयोग मिल रहा था. चांदो बाजार परिसर में पूजा के लिए पंडाल का निर्माण कराया जा रहा था. दूसरे समुदाय के कुछ लोगों ने इसकी सूचना पुलिस प्रशासन को दी. सदर एसडीओ अरुण एक्का, डीएसपी , चैनपुर बीडीओ व थाना प्रभारी चांदो पहुंचे और दोनों पक्ष के लोगों के साथ बैठकर बातचीत की गयी. बताया गया कि जिस जगह पर पंडाल बन रहा है, उसी रास्ते से लोग ताजिया व झंडा लेकर जाते हैं. उनलोगों ने उपायुक्त को बताया कि पुलिस प्रशासन ने जब उस जगह पर पूजा करने से आपति जताया तो वे लोग दूसरी जगह पर पूजा पंडाल बनाने का निर्णय लिया. मगर इस पर भी प्रशासन ने आपत्ति जतायी और पूजा का आयोजन नहीं करने का निर्देश दिया है. उनलोगों ने इस मामले में पलामू उपायुक्त से पहल करने की मांग की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें