नौडीहा (पलामू) : पलामू डीसी के श्रीनिवासन के कड़े रुख के बाद शनिवार को नौडीहा प्रखंड कार्यालय का बायोमेट्रिक सिस्टम छतरपुर से नौडीहा ले जाकर स्थापित कर दिया गया. डीसी ने इस सिलसिले में बीडीओ से रिपोर्ट मांगी है.
कर्मचारियों की हाजिरी के लिए चार जुलाई को नौडीहा प्रखंड कार्यालय के लिए बायोमेट्रिक सिस्टम उपलब्ध कराया गया था. लेकिन नौडीहा बीडीओ राजेश एक्का ने इसे छतरपुर स्थित अपने आवास में लगा लिया था. नौडीहा से छतरपुर की दूरी 20 किलोमीटर है. हाजिरी बनाने के लिए नौडीहा प्रखंड के कर्मियों को प्रतिदिन 80 किलोमीटर का सफर तय करना पड़ता था.
बीडीओ की रिपोर्ट के बाद कार्रवाई : शनिवार को प्रभात खबर में खबर छपने के बाद उपायुक्त के श्रीनिवासन ने मामले को गंभीरता से लिया. उन्होंने इस मामले में बीडीओ से रिपोर्ट मांगी है कि आखिर किस परिस्थिति में नौडीहा प्रखंड कार्यालय का बायोमेट्रिक सिस्टम छतरपुर में था.
रिपोर्ट मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी. इस बीच बीडीओ द्वारा इस सिस्टम को तुरंत नौडीहा ले जाया गया. बीडीओ राजेश एक्का ने कहा कि बायोमेट्रिक सिस्टम नौडीहा में स्थापित करा दिया गया है. उपायुक्त को इसकी लिखित रिपोर्ट भेज दी गयी है.