13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ओके….जनता को मिलेगी बेहतर सुविधा : अध्यक्ष

दुबियाखांड़ में बहुउद्देश्यीय भवन का शिलान्यासप्रतिनिधि, सतबरवा(पलामू).सोमवार को मेदिनीनगर-रांची मार्ग पर स्थित दुबियाखांड़ में बहुउद्देशीय भवन की आधारशिला पलामू जिला परिषद अध्यक्ष अनिता देवी व उपाध्यक्ष विनोद सिंह ने संयुक्त रूप से रखी. बताया गया कि इस स्थान पर प्रत्येक वर्ष फरवरी माह में राजा मेदिनी राय के स्मृति में आदिवासी महाकुंभ का आयोजन किया […]

दुबियाखांड़ में बहुउद्देश्यीय भवन का शिलान्यासप्रतिनिधि, सतबरवा(पलामू).सोमवार को मेदिनीनगर-रांची मार्ग पर स्थित दुबियाखांड़ में बहुउद्देशीय भवन की आधारशिला पलामू जिला परिषद अध्यक्ष अनिता देवी व उपाध्यक्ष विनोद सिंह ने संयुक्त रूप से रखी. बताया गया कि इस स्थान पर प्रत्येक वर्ष फरवरी माह में राजा मेदिनी राय के स्मृति में आदिवासी महाकुंभ का आयोजन किया जाता है. बगल में शिव मंदिर है, जहां विवाह संपन्न कराये जाते हैं, पर उक्त स्थल पर पर्याप्त सुविधा नहीं थी, जिसे देखते हुए जिला परिषद ने बहुउद्देशीय भवन निर्माण कार्य को स्वीकृति दी है. इस अवसर पर आयोजित समारोह में जिप अध्यक्ष अनिता देवी ने कहा कि इस स्थान पर इस तरह के भवन की आवश्यकता थी. पूर्व में इस पर अपेक्षित ध्यान नहीं दिया गया था, जिसके कारण इस स्थान पर आने वाले लोगों को काफी परेशानी होती थी. आमलोगों को बेहतर सुविधा मिले, इसके लिए भवन का निर्माण कार्य कराया जा रहा है. जिप उपाध्यक्ष विनोद सिंह ने कहा कि यह भवन आमजनों के सुविधा का ख्याल रख कर बनाया जायेगा. मेदिनीनगर दक्षिणी के जिप सदस्य अर्जुन सिंह ने कहा कि दुबियाखांड़ मेला स्थल पर भवन का निर्माण हो, यह मांग काफी पुरानी थी. जो अब पूरा हुआ. इसके लिए उन्होंने जिप अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के प्रति आभार व्यक्त किया. मौके पर चैनपुर मध्य के जिप सदस्य प्रमोद सिंह, पोलपोल मुखिया सचिंद्र कुमार, दरोगा सिंह, अवधेश सिंह चेरो, अजय ठाकुर, रामटहल मिस्त्री, राजकुमार सिंह, सुरेंद्र साव सहित काफी संख्या में लोग थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें