13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रवेश परीक्षा का परिणाम घोषित

जवाहर नवोदय विद्यालयमेदिनीनगर. जवाहर नवोदय विद्यालय की डालटनगंज यूनिट ने कक्षा छह की प्रवेश परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है. मालूम हो कि सात फरवरी को प्रवेश परीक्षा ली गयी थी. विद्यालय के प्राचार्य जीके मिश्रा ने बताया कि कक्षा छह में नामांकन के लिए 40 बालक -बालिका का चयन किया गया है. जो […]

जवाहर नवोदय विद्यालयमेदिनीनगर. जवाहर नवोदय विद्यालय की डालटनगंज यूनिट ने कक्षा छह की प्रवेश परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है. मालूम हो कि सात फरवरी को प्रवेश परीक्षा ली गयी थी. विद्यालय के प्राचार्य जीके मिश्रा ने बताया कि कक्षा छह में नामांकन के लिए 40 बालक -बालिका का चयन किया गया है. जो इस प्रकार है.रोल नंबरनामजे 2546अंजीत सावए 0505राघवेंद्र कुमार पांडेयबी 00513मोहम्मद शमीर हुसैनबी 00520निखिल कुमार गुप्तापी 00 567सुष्मिता श्रीवास्तवएफ 00617अंकिता राजसी 00555शशिरंजनसी 00563अभिजीत आनंदजी 00669रूपा कुमारीजे 00035कौशल कुमारएम 00334सिमरन सिंहजे 00807विशाल कुमारएन 01059स्वाति कुशवाहाजे 001339आशुतोष कुमारके 01446दीपक कुमारएन 01583गुंजन बालाजे 01831पंकज कुमार यादवजे 00908मयंक राजएन 002274पूजा कुमारीएल 02853कुंदन कुमार सिंहएन 03001मंशी कुमारीएन 03002कुमारी कमलएन 03039सुप्रिया कुमारीएन 03445पूजा कुमारीएन 03464गोल्डी कुमारीजे 03652विशाल कुमारके 00305हिमांशु कुमारके 00821शाश्वत राजके 00837आश्विन कुमारके 01436दिव्यांशु कुमारके 02213सिद्धार्थ कुमारओ 02296काजोल कुमारीके 02721सोनू कुमारके 02809आलोक कुमारएल 00083सिम्पी सिंहएल 00902साकेत कुमार सिंहएल 00909उत्सव रंजन सिंहएल 00914बबलू कुमार सिंहएल 00956गौतम कुमार सिंहएल 02885रोशन कुमार सिंह

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें