11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रशिक्षणार्थियों को बैंक से जोड़ें : डीसी

जिलास्तरीय परामर्शदात्री समिति की बैठकफोटो-सैकत नेट से मेदिनीनगर. शुक्रवार को पलामू उपायुक्त कार्यालय में जिला स्तरीय परामर्शदात्री समिति की बैठक हुई. बैठक में कई बिंदुओं पर विचार-विमर्श कर निर्णय लिया गया. बैठक की अध्यक्षता उपायुक्त के श्रीनिवासन ने की. भारतीय स्टेट बैंक के ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान ने वर्ष 2013-14 में बीपीएल के प्रशिक्षणार्थियों को […]

जिलास्तरीय परामर्शदात्री समिति की बैठकफोटो-सैकत नेट से मेदिनीनगर. शुक्रवार को पलामू उपायुक्त कार्यालय में जिला स्तरीय परामर्शदात्री समिति की बैठक हुई. बैठक में कई बिंदुओं पर विचार-विमर्श कर निर्णय लिया गया. बैठक की अध्यक्षता उपायुक्त के श्रीनिवासन ने की. भारतीय स्टेट बैंक के ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान ने वर्ष 2013-14 में बीपीएल के प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षण देने में हुए खर्च का भुगतान करने पर विचार-विमर्श किया गया. बताया गया कि प्रशिक्षण में आठ लाख, 45 हजार, 400 रुपये खर्च हुआ है. इस मामले में डीडीसी को भुगतान करने का निर्देश दिया गया. आरसेटी द्वारा प्रशिक्षण दिये गये प्रशिक्षणार्थियों को बैंक लिंकेज कराने का निर्णय लिया गया. तय किया गया कि प्रशिक्षणार्थियों की सूची बैंक के स्थानीय शाखा को उपलब्ध करायी जाये, ताकि अधिक से अधिक प्रशिक्षणार्थियों का बैंक लिंकेज हो सके. आरसेटी के भवन निर्माण पर भी चर्चा हुआ. आरसेटी के निदेशक ने बताया कि पोखराहा खुर्द में एक एकड़ जमीन चिह्नित किया गया है. वन व पर्यावरण विभाग द्वारा एनओसी लेने के बाद आवश्यक कार्रवाई के लिए भूमि सुधार व राजस्व विभाग को पत्र भेजा गया है. आरसेटी भवन के भूतल एवं प्रथम तल्ला के बंद कमरे को खुलवाने का निर्णय लिया गया. इसके लिए जिला योजना पदाधिकारी को निर्देश दिया गया है. बैठक में एसबीआइ के क्षेत्रीय प्रबंधक मनीष बख्शी, व्यवसायी संघ के अध्यक्ष प्रभात कुमार अग्रवाल, आरसेटी के निदेशक अनिल कुमार सिंह, जिला योजना पदाधिकारी अरविंद कुमार,जिला नियोजन पदाधिकारी साधु चरण,आइटीआइ के प्रेमनाथ पासवान, ग्रामीण समाज कल्याण मंच की स्वर्णलता रंजन, कृषि विकास केंद्र के संजय कुमार राम, जीतेंद्र मेहता आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें