13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दामाद सहित आठ पर एफआइआर

बेटी की हत्या का आरोपप्रतिनिधि, हरिहरगंज (पलामू). बिहार के गया जिला अंतर्गत फतेहपुर थाना क्षेत्र के सीला गांव के सुदामा पाल ने पीपरा थाना में अपने दामाद नागेंद्र पाल सहित आठ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. आरोप लगाया है कि उसकी बेटी की हत्या ससुराल वालों ने मिल कर कर दी है. मामला […]

बेटी की हत्या का आरोपप्रतिनिधि, हरिहरगंज (पलामू). बिहार के गया जिला अंतर्गत फतेहपुर थाना क्षेत्र के सीला गांव के सुदामा पाल ने पीपरा थाना में अपने दामाद नागेंद्र पाल सहित आठ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. आरोप लगाया है कि उसकी बेटी की हत्या ससुराल वालों ने मिल कर कर दी है. मामला दर्ज कराने के लिए दिये गये आवेदन में सुदामा पाल ने कहा है कि 2008 में अपनी बेटी रंजू की शादी पीपरा थाना क्षेत्र के पिठौरा गांव के नागेंद्र पाल के साथ की थी. शादी के बाद से ही उसके ससुराल वाले सोने की चेन व बाइक की मांग कर रहे थे. नहीं देने पर उसकी बेटी को प्रताडि़त कर रहे थे. प्रताड़ना से तंग आकर उनकी बेटी मायके चली आयी थी. इस बीच नागेंद्र कमाने के लिए मुंबई चला गया. उसके फोन पर बातचीत के आधार पर दो अप्रैल 2015 को रंजू देवी व उसकी डेढ़ वर्षर्ीय पुत्री को लेकर वह मुंबई चले गये और वहीं छोड़ आये. लेकिन 26 मई को नागेंद्र पाल रंजु व पुत्री को लेकर घर वापस लौट आया और उसकी हत्या कर दी. शव को छिपा दिया. इधर गांव में यह अफवाह फैला दी कि रंजु देवी अपने पुत्री के साथ कहीं फरार हो गयी है. रंजु के पिता सुदामा पाल ने कहा कि उन्हें पूरा यकीन है कि उनकी बेटी की हत्या कर दी गयी है. उन्होंने पुलिस से आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है. जिन पर मामला दर्ज कराया है, उनमें दामाद नागेंद्र पाल के अलावा बड़ा भाई महेंद्र पाल,उसकी पत्नी बसंती देवी, सत्येंद्र पाल व उसकी पत्नी कमला देवी,धमेंद्र पाल व पत्नी पुष्पा देवी, सास हरकलिया कुंवर आदि शामिल हैं. थाना प्रभारी विनोद कुमार गुप्ता ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें