पांकी : पूर्व मंत्री भानुप्रताप शाही नौजवान संघर्ष मोरचा के संगठन को फिर से नयी धार देने के अभियान में जुट गये हैं. संगठन को मजबूत बनाने के लिए श्री शाही ने तय किया है कि वह पलामू प्रमंडल के सभी विधानसभा क्षेत्रों का सघन दौरा करेंगे.
इसी अभियान के तहत पिछले दो दिन से पांकी विधानसभा क्षेत्र में मोरचा का कार्यक्रम चल रहा है. सोमवार को मोरचा के केंद्रीय अध्यक्ष श्री शाही ने पांकी के सोरठ, मंगलपुर, तेतरांई, पांकी, डंडार आदि इलाकों का दौरा किया.
इस दौरान डंडार में स्थित मजदूर किसान महाविद्यालय में सभा हुई. इसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष कृपाल सिंह ने की. सभा में मोरचा प्रमुख श्री शाही ने कहा कि नौजवान को साथ लेकर वह पलामू में बदलाव लायेंगे. पलामू में सुखाड़ की स्थिति है, पर सत्ता में बैठे लोगों को कुछ नजर नहीं आ रहा है.
इस सवाल पर मोरचा आंदोलन शुरू करेगा. उन्होंने कहा कि पलामू की आवाज तभी गूंजेगी, जब यहां के नौजवानों की ताकत विधानसभा में दिखेगी. विनोद सिन्हा ने कहा कि आने वाला कल मोरचा का है. युवा के बल पर ही बदलाव आयेगा.
जमीनी हकीकत जानने की भी कवायद : नवजवान संघर्ष मोरचा ने विधानसभा चुनाव को केंद्र में रख कर संगठन को मजबूत करने की तैयारी शुरू की है. पांकी विधानसभा क्षेत्र से विनोद सिन्हा को चुनावी समर में उतारने की तैयारी है.