मेदिनीनगर : भगवान विश्वकर्मा की पूजा के अवसर पर मंगलवार की रात हमीदगंज में भक्ति जागरण का आयोजन किया गया. भाई टेंट हाउस द्वारा आयोजित जागरण कार्यक्रम में बाहर से आये कलाकारों ने कई भक्ति गीत प्रस्तुत किये. गायक विनय मिश्र,गायिका रेखा व चांदनी ने भक्ति गीत प्रस्तुत कर लोगों को झूमने पर विवश कर दिया.
इस दौरान कलाकारों ने लहर–लहर लहराये रे मोरी मां की चुनरियां सहित कई भक्ति गीत पेश किये. कलाकारों ने श्रीराम भक्त हनुमान व मां दुर्गा की झांकी भी प्रस्तुत की, इसे दर्शकों ने काफी सराहा. इसे सफल बनाने में भाई टेंट हाउस के रौशन कुमार, विनय कुमार आदि लोग सक्रिय थे.