पलामू के ग्रामीण क्षेत्रों में चोरी की अफवाह
मेदिनीनगर (पलामू) : पलामू के ग्रामीण क्षेत्रों में पिछले कुछ दिनों से चोर की अफवाह फैली है. कई लोग इस अफवाह के शिकार हो रहे हैं. रविवार की रात लेस्लीगंज के मुरमूसी गांव में चोर के संदेह में ग्रामीणों ने मेदिनीनगर के विजय डोम उर्फ गरइया को पीट–पीट कर मार डाला.
वहीं, टुनटुन डोम का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. जानकारी के मुताबिक, ग्रामीणों ने रविवार रात दो बजे दोनों को गांव में देख कर आने का कारण पूछा. दोनों ने अपने हितैषी के घर आने की बात कही.
इसके बाद ग्रामीण जुट गये व कई सवाल किये. संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर ग्रामीणों ने दोनों की जम कर पिटाई कर दी. ग्रामीणों का कहना था कि तीन लोग आये थे, जिसमें एक भाग गया व दो पकड़े गये. ग्रामीणों के मुताबिक तीनों चोरी करने आये थे. इसलिए उन्हें पीटा गया.
सोमवार सुबह सूचना पर पुलिस पहुंची व दोनों को सदर अस्पताल में भरती कराया. जहां इलाज के दौरान विजय की मौत हो गयी.