नावाबाजार (पलामू) : डाली पंचायत के मुखिया अमित कुमार जायसवाल सहित कई ग्रामीणों ने पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंप कर डाली में पुलिस पिकेट बनाने की मांग की है. श्री जायसवाल ने कहा कि इन दिनों अपराधियों द्वारा रोज घटना को अंजाम दिया जा रहा है.
25 अगस्त की रात में 4-5 अपराधियों ने गांव के कलावती देवी को घर के पास से ही पकड़ कर कुछ दूर ले जाकर हाथ–पैर बांध कर किडनी निकालने की बात कर रहे थे. महिला द्वारा जब शोर मचाया गया, तो उसके परिवार के सदस्य व अन्य ग्रामीण दौड़े, तो अंधेरे का लाभ लेकर अपराधी भाग निकले.
श्री जायसवाल से कहा कि गांव से छतरपुर थाना की दूरी लगभग 15 किलोमीटर, विश्रमपुर थाना के 22 व पंडवा थाना की दूरी भी 22 किलोमीटर के करीब है. इस कारण इस इलाके में अपराधी बेखौफ होकर कंडा घाटी, डाली पंचायत व नावाबाजार क्षेत्र के इलाके में घटना को अंजाम देते हैं.
श्री अमित ने कहा कि यदि इस पर कार्रवाई नही हुई, तो उग्र आंदोलन किया जायेगा. इस मौके पर आजसू के केंद्रीय सचिव कौशल किशोर जायसवाल, गोविंद प्रसाद, कलावती देवी सहित कई लोग मौजूद थे.