18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन जारी रहेगा

मेदिनीनगर : पलामू के हैदरनगर, पांडू, विश्रमपुर इलाके में पुलिस नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन चला रही है. इसका नेतृत्व पलामू के पुलिस अधीक्षक नरेंद्र कुमार सिंह कर रहे है. पिछले दिनों पांडू के ढांचावार गांव में माओवादियों ने टीपीसी समर्थक होने का आरोप लगा कर रामा राम के घर में ताला बंद कर दिया था. […]

मेदिनीनगर : पलामू के हैदरनगर, पांडू, विश्रमपुर इलाके में पुलिस नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन चला रही है. इसका नेतृत्व पलामू के पुलिस अधीक्षक नरेंद्र कुमार सिंह कर रहे है. पिछले दिनों पांडू के ढांचावार गांव में माओवादियों ने टीपीसी समर्थक होने का आरोप लगा कर रामा राम के घर में ताला बंद कर दिया था.

बताया जाता है कि इस इलाके से पुलिस को लगातार यह सूचना मिल रही थी कि इस इलाके में माओवादियों के साथसाथ टीपीसी की भी गतिविधि बढ़ी है. इसके अलावा पांकी इलाके में भी कई उग्रवादी संगठन की सक्रियता बढ़ी थी.

16 अगस्त को डीजीपी राजीव कुमार जब पलामू आये थे तब उन्होंने प्रमंडलीय समीक्षा बैठक में वैसे इलाको को पहचान कर ऑपरेशन तेज करने का निर्देश दिया था, जिन इलाकों में नक्सलियों की सक्रियता बढ़ी है. प्रथम चरण में झारखंड बिहार के सीमा पर बसे हरिहरगंज इलाके में ऑपरेशन चला.

उसके बाद पुलिस ने लातेहार पलामू के सीमा पर बसे हेडूम, केकरगढ सहित कई घोर उग्रवाद प्रभावित इलाकों में ऑपरेशन चलाया. उसके बाद बुधवार को एसपी श्री सिंह के नेतृत्व में विश्रमपुर, पांडू, हैदरनगर, मोहम्मदगंज इलाके में ऑपरेशन चलाया गया. एसपी ने बताया कि उग्रवादियों के खिलाफ ऑपरेशन निरंतर जारी रहेगा.

ग्रामीण निर्भिक होकर पुलिस को सूचना दें, उनका नाम गुप्त रखा जायेगा. इस ऑपरेशन में पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय) मुकेश कुमार महतो, हुसैनाबाद अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राहुल देवबडाईक आदि शामिल है. इसके अलावा इस ऑपरेशन में सीआरपीएफ कोबरा के जवान भी लगे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें