13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तालाबंदी करने वाले रोजगार सेवकों के खिलाफ प्राथमिकी

चैनपुर(पलामू) : आठ माह से बकाये मानदेय भुगतान की मांग को लेकर बुधवार को रोजगार सेवकों ने चैनपुर प्रखंड कार्यालय में ताला जड़ दिया. दिनभर कोई काम-काज नहीं हुआ. बकाये मानदेय भुगतान को लेकर मंगलवार को रोजगार सेवकों ने कार्य बहिष्कार किया था. बुधवार को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत रोजगार सेवकों ने प्रखंड कार्यालय […]

चैनपुर(पलामू) : आठ माह से बकाये मानदेय भुगतान की मांग को लेकर बुधवार को रोजगार सेवकों ने चैनपुर प्रखंड कार्यालय में ताला जड़ दिया. दिनभर कोई काम-काज नहीं हुआ. बकाये मानदेय भुगतान को लेकर मंगलवार को रोजगार सेवकों ने कार्य बहिष्कार किया था.
बुधवार को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत रोजगार सेवकों ने प्रखंड कार्यालय में ताला बंदी की. जिससे काम-काज प्रभावित हुआ. इस बीच शाम को इस मामले में प्रशासन ने कड़ा रूख अख्तियार कर लिया.
उपायुक्त के श्रीनिवासन के आदेश के आलोक में चैनपुर बीडीओ मनोज कुमार तिवारी ने तालाबंदी में शामिल रोजगार सेवकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी. इस मामले में शामिल रोजगार सेवकों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने भी प्रयास तेज कर दिया. पुलिस की सक्रियता की भनक मिलते ही सभी रोजगार सेवक वहां से फरार हो गये.
रोजगार सेवकों का कहना था कि उनलोगों को अगस्त 2014 मार्च 2015 तक का मानदेय नहीं मिला है. हमेशा वरीय पदाधिकारियों से गुहार लगाने के बाद भी अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गयी. इसलिए सिवा आंदोलन के उनलोगों के पास कोई दूसरा विकल्प भी नहीं है. आंदोलन में संघ के अध्यक्ष आनंद कुमार,नीरज कुमार,सतीश कुमार,संगीता कुमारी,अल्का सिन्हा, उत्तम प्रवीण मिंज, प्रदीप कुमार,विकास कुमार, रविंद्र कुमार,शबनम परवीन,बाबर अली,रश्मी सिन्हा,संतोष पांडेय सहित कई लोग शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें