जय जवान संघ ने कार्यक्रम का आयोजन किया था.
मेदिनीनगर : पाश्र्व गायक मुकेश 1977 में पलामू आये थे. तब डालटनगंज(अब मेदिनीनगर) के चियांकी हवाई अड्डे के पास मुकेश नाइट हुआ था. इस कार्यक्रम का आयोजन जय जवान संघ ने किया था.
इस संघ से जुड़े रहे प्रेम श्रीवास्तव की माने तो एकीकृत बिहार के जमाने में डालटनगंज संभवत: पहला ऐसा शहर था, जहां मुकेश जैसे मशहूर कलाकार का नाइट हुआ था.
कार्यक्रम में भाग लेकर मुकेश पलामू के छटा को देख कर काफी प्रभावित हुए थे. उन्होंने कहा था कि यहां की वादियां, यहां के लोग काफी अच्छे हैं. उससे भी अच्छा यह है कि जय जवान संघ ने उन्हें एक पवित्र उद्देश्य को लेकर होने वाले कार्य के लिए यहां बुलाया है.
सेवा के साथ संस्कृति को जोड़ने का यह अनूठा उदाहरण है. प्रेम श्रीवास्तव की माने तो जब डालटनगंज में मुकेश नाइट हुआ था, तब मुकेश बेतला में ही रुके थे. आसपास की हरियाली को देख और यहां की श्रोताओं की समझ के सहयोग से वह काफी प्रभावित हुए थे और यह कह कर गये थे कि जब पलामू वाले बुलायेंगे, तब हम आयेंगे.
जय जवान संघ की स्थापना स्वर्गीय भुनेश्वर प्रसाद वर्मा उर्फ भुनू बाबू ने की थी. श्री श्रीवास्तव बताते हैं कि भुनू बाबू के अंदर पलामू की एक अलग छवि बनाने की थी. मुंबई के कलाकारों के बीच उनकी एक अच्छी पकड़ थी, इसलिए न सिर्फ जय जवान संघ के बैनर तले मुकेश का कार्यक्रम हुआ था, बल्कि दिलीप कुमार नाइट, मोहम्मद रफी नाइट, आशा भोंसले नाइट आदि भी डालटनगंज में 1976-90 के बीच हुआ था.
तब ऐसे बड़े आयोजन जनता और प्रशासनिक सहयोग से आसानी से हो जाया करता था. जो कलाकार आते थे, वह भी यहां से काफी प्रभावित होकर जाते थे.