18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पत्रकारिता चुनौती से भरा कार्य

मेदिनीनगर : नीलांबर–पीतांबर विश्वविद्यालय के पत्रकारिता व जनसंचार विभाग का तीसरा बैच शुक्रवार से शुरू हुआ.इसका उदघाटन कुलपति डॉ एम फिरोज अहमद ने किया. उन्होंने कहा कि पत्रकारिता चुनौती से भरा कार्य है. पत्रकारिता क्षेत्र में आज तकनीक विकसित हो रही है, वैसे समय में पत्रकारिता में कुछ सुविधा भी बढ़ी है. साथ में चुनौती […]

मेदिनीनगर : नीलांबरपीतांबर विश्वविद्यालय के पत्रकारिता जनसंचार विभाग का तीसरा बैच शुक्रवार से शुरू हुआ.इसका उदघाटन कुलपति डॉ एम फिरोज अहमद ने किया. उन्होंने कहा कि पत्रकारिता चुनौती से भरा कार्य है. पत्रकारिता क्षेत्र में आज तकनीक विकसित हो रही है, वैसे समय में पत्रकारिता में कुछ सुविधा भी बढ़ी है. साथ में चुनौती भी सामने आयी है. ऐसे में जो युवक पत्रकारिता को अपना कैरियर बनाना चाहते हैं, तो उन्हें चाहिए कि वह खुद को अपडेट रखें.

अधिक से अधिक अध्ययन करें, ताकि दुनिया के अंदर जो बदलाव हो रहे हैं, उसकी जानकारी उन्हें हो. क्योंकि पत्रकारों से समाज को यह अपेक्षा रहती है कि वह हर क्षेत्र के बारे में जाने और बेहतर से बेहतर जानकारी आमलोगों को तक उपलब्ध करायें. वर्तमान दौर प्रतिस्पर्धा का है.

इस दौर में जो जितना मेहनत करेगा, उसकी ख्याति उसी के अनुरूप होगी. पहले दूसरे बैच के विद्यार्थियों ने बेहतर किया है. उम्मीद है कि तीसरे बैच के विद्यार्थी भी आगे चल कर अपना मुकाम बनायेंगे. कुल सचिव डॉ अमर सिंह ने कहा कि पत्रकार को हमेशा विपरीत परिस्थितियों में काम करना पड़ता है. विभाग बेहतर कार्य करे, इसके लिए हरसंभव प्रयास किया जायेगा.

कार्यक्रम का संचालन विभाग के इंचार्ज डॉ कुमार वीरेंद्र ने की. मौके पर जीएलए कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य डॉ जयगोपालधर दुबे, डॉ विभेष चौबे, फैयाज अहमद सहित कई लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें