रेहला (पलामू) : रेहला के टीचर ट्रेनिंग स्कूल में बसपा का एक दिवसीय विस स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन हुआ. सम्मेलन में पार्टी की मजबूती पर बल दिया गया. कार्यकर्ताओं को गांव–गांव जाकर लोगों को बसपा के नीति–सिद्धांतों की जानकारी देने को कहा गया. सम्मेलन के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री रामचंद्र त्यागी थे.
सम्मेलन में जिला अध्यक्ष संतोष प्रसाद गुप्ता, लोस प्रभारी हरी यादव, विस प्रभारी बिरेंद्र राम, लोस प्रत्याशी आरपी रंजन, मनराज अंसारी सहित कई नेता व कार्यकर्ता उपस्थित थे.