मेदिनीनगर. झारखंड चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ की बैठक बुधवार को अस्पताल परिसर में हुई. इसकी अध्यक्षता अनिल कुमार ने की. बैठक में विगत चार माह के वेतन भुगतान का आवंटन निर्गत नहीं होने पर गहरा रोष प्रकट किया गया.
बैठक में निर्णय लिया गया कि 26 मार्च को सीएस कार्यालय के समझ प्रदर्शन किया जायेगा तथा 27 मार्च को सामूहिक धरना दिया जायेगा.